अपने विदाई समारोह में DEO ने कहा कि बेगूसराय का नाम बदनाम है, यहाँ कोई पदाधिकारी आना नहीं चाहते लेकिन यहाँ …

बेगूसराय : जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा के सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन लोहियानगर स्थित आर्यभट्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट में निदेशक अशोक कुमार अमर जी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक अमिता भूषण, पूर्व मेयर संजय जी, निवर्तमान BSTA जिला सचिव सुधाकर राय, BPHS के प्राचार्य डॉ. प्रवीणचंद्र सिंह, ADPC रवि भूषण सहनी, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, डॉ राहुल कुमार मौजूद थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सबोधित करते हुए नगर विधायक अमिता भूषण ने कहा कि बेगूसराय सांस्कृतिक चेतना का केंद्र रही है जो भी पदाधिकारी यहाँ आए वे इस जिले के होकर रह गए ।जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा ने अल्प समय मे ही जिले में बेहतर कार्य किया है जिसके कारण आज जिले के शिक्षाविद आज इनके सम्मान में खड़े हैं। इनका व्यवहार एवं कार्य सदा याद किया जाएगा।

पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि देवेंद्र झा शिक्षकों के जिला शिक्षा पदाधिकारी रहे। इन्होंने कार्यालय का द्वार आम शिक्षकों के लिए खोल दिया था। जिसके कारण जिले के आम शिक्षक इनसे वयक्तिगत रूप से जुड़ गए हैं। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम कुमार ने कहा कि एक अच्छे पदाधिकारी का जाने का हर दुःख हर किसी को होता है। शुभम कुमार ने कहा कि इस बात की खुसी है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पूरे कालखंड में इनके ऊपर कोई दाग नही लगा और ये बेदाग व निर्विवाद होकर यहाँ से जा रहे है ये खुसी की बात है।

BSTA के पूर्व जिला सचिव सुधाकर राय ने कहा कि देवेंद्र झा जी ने जिले की शिक्षा व्य्वस्था को पटरी पर लाने का कार्य किया है इन्हें राज्यभर में एकेडमिक जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में जाना जाता है, उन्नयन योजना हो या मध्याह्न योजना या कोरोना जागरूकता अभियान हर जगह इन्होंने अपने कार्यों से सभी का दिल जीता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस एन एन आर कॉलेज चमथा के प्राचार्य सह आर्यभट्ट कोचिंग के निदेशक अशोक कुमार अमर ने कहा कि देवेंद्र झा हमारे लिए परिवार के सदस्य के तौर पर थे। जिन्होंने जिले में समानता के आधार पर सभी शैक्षणिक कार्यों को बेहतर रूप से अंजाम दिया है। इनके प्रयासों से राज्यभर में बेगूसराय जिला शिक्षा विभाग में अ्व्वल रहा है। हम इनके उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना करते हैं।

अपने सम्मान सह विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेन्द झा ने कहा कि आज जिले के शिक्षाविदों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से मैं भाव विह्वल हो गया हूँ । बेगूसराय में जो सम्मान और प्यार मिला है। उसे मैं कभी भूल नही पाऊँगा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय सिर्फ नाम से बदनाम रहा है। यहाँ जल्दी कोई पदाधिकारी आना नही चाहते हैं। लेकिन जब आ जाते हैं तो वे यहाँ से जाना नही चाहते हैं। मैंने अपने स्तर से बेहतर कार्य करने का काम किया है लेकिन कोई भी पदाधिकारी हर किसी को खुश नही कर सकता है। मैंने सीधे शिक्षकों से जुड़ने का कार्य किया नेतागिरी और मध्यस्थ की संस्कृति को समाप्त करने का कार्य किया। जिसके कारण कुछ लोगों को परेशानी भी महसूस हुई। उन्होंने कहा कि बेगूसराय चेतनशील एवं मुखर जिला है यहाँ से बहुत कुछ सीखने एवं समझने को मिला है।

नगर सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि कोरोना के दौरान समय से मूल्यांकन करवाना, शिक्षक आंदोलन के दौरान शांति एवं सामंजस्य कायम रखना, कोरोना जागरूकता रथ निकलवा कर पूरे प्रदेश में एक मैसेज देना, जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा सर की खास उपलब्धि रही है कार्यालयकर्मी, आम शिक्षकों के साथ भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में इन्होंने कार्य करने एवं करवाने का कार्य किया है जो सदा याद रखा जाएगा। सर्वशिक्षा अभियान के ADPC रविभूषण सहनी ने कहा कि जिले में मात्र एक DPO के सहारे देवेंद्र झा सर ने शिक्षा विभाग के सारे विभागों में अच्छा कार्य करने का कार्य किये हैं। इनके कार्यकाल में कभी भी किसी पदाधिकारी या कर्मचारियों ने दबाव महसूस नही किया। सर ने सभी को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है जो सदा हमलोगों के जेहन में रहेगा।

इस कार्यक्रम को प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राहुल कुमार, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, बी पी स्कूल के प्राचार्य डॉ प्रविनचंद्र सिंह, शिक्षक नेता विक्रांत भास्कर, राघवेद्र कुमार, अरुण हरि, नंदन मिश्रा, युवा भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता सुभम कुमार, छात्र संघ के राष्ट्रीय नेता अजित चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में आर्यभट्ट परिवार की और से जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री देवेंद्र झा जी को पाग, चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात YNN शिक्षक टीम, BSTA नगर इकाई, सहित दर्जनों शिक्षकों ने चादर एवं माला से उन्हें सम्मानित करते हुए विदाई प्रदान की।

मंच संचालन कवि सह शिक्षक सच्चिदानंद पाठक ने किया। जबकि इस मौके पर BSTA के जिला संयुक्त सचिव सुधीर सिंह, नगर सचिव रणधीर कुमार, ABVP के राष्ट्रीय नेता अजित चौधरी, प्रदेश भाजपा नेता सुभम कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शिक्षक अरुण हरि, विक्रांत भास्कर, उज्ज्वल कुमार, विजय बाहुबली, राघवेद्र कुमार, अरुण कुमार, अमित कुमार, नंदन मिश्रा, अरुण गुप्ता, सहित YNN शिक्षक टीम के सदस्यगण, शिक्षा विभाग के कार्यालय कर्मी एवं पत्रकार गण मौजूद थे।