अस्थायी अग्रिम रुपये लेने बाले क्रर्मी जो रुपये नही लौटाएगे,वैसे क्रमियो के वेतन से राशि कतौती की जाएगी : जिलाधिकारी

बेगूसराय : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को बरौनी प्रखंड पहुंचकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उनसे सूचना प्राप्त किया ।

जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंजियो में उपस्थिति पंजी ,आगत, निर्गत ,पंजी ,आदेश पंजी, अवकाश पंजी ,कर्मियों के लॉग बुक ,आरटीआई ,मानवाधिकार न्यायालय मामले ,लोकायुक्त मामले , सेवान्त लाभ, संबंधी पंजी ,कैश बुक सेवा पुस्तिका आदि का निरीक्षण किया ,तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश बरौनी बीडीओ सुनील कुमार को दी ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड में सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर ,नल जल योजना पक्की नली – गली योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, शौचालय निर्माण एवं जियो टैगिंग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि की बारीकी से समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।

इस दौरान पक्की नली गली योजना के अंतर्गत बीडीओ सुनील कुमार के द्वारा जिलाधिकारी को यह जानकारी दी गई कि सभी 242 वार्डों में कार्य प्रारंभ है ,तथा इनमें से 206 वार्डों में योजनाओ को पूर्ण कर लिया गया है ।

डीएम ने मैदा बभनगामा, महना ,नींगा आदि पंचायतों में अविलंब कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बरौनी बीडीओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सप्ताह में 2 दिन क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का निरीक्षण आप करें तथा योजना संबंधी शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई करें ।

इसके बाद जिलाधिकारी ने बरौनी अंचल कार्यालय के निरीक्षण करने के दौरान विभिन्न पंजियों का गायन अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अद्यतन करने का निर्देश दिया।

इस दौरान आरटीपीएस, लोकायुक्त ,कैश बुक के निरीक्षण के दौरान अस्थाई अग्रिम रुपये लेने वाले कर्मियों को नोटिस देकर अविलंब राशि जमा करने का निर्देश सीओ को दिया।

जिलाधिकारी ने सीओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो कर्मी राशि नहीं जमा करेंगे वैसे कर्मियों का अगले माह से वेतन से कटौती करने का भी निर्देश दिया ।

इसी क्रम में डीएम प्रखंड कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर साफ-सफाई, रोशनी, कर्मियों के नेम प्लेट, लगाने आदि का निर्देश दिया। उसके बाद जिलाधिकारी ने बरौनी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख उपप्रमुख व मुखिया जी के अलावा कईअन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड में बैठक कर सात निश्चय योजनाओ का फीडबैक लिया।

इस दौरान बरौनी प्रखंड के उप प्रमुख डा० रजनीश कुमार ने जिलाधिकारी से यह मांग किया कि उलाव हवाई अड्डा का नामकरण राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर केशावे हवाई अड्डा रखा जाए।

इसके अलावे कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बातों को रखा । इस बैठक में बरौनी प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, मुखिया सालीम खान ,रामचंद्र साहू ,नवल किशोर सिंह, रंजीत कुमार ,शोभा देवी ,सरस्वती देवी, अरविंद राय ,मनोज कुमार चौधरी समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थितथे ।

इस निरीक्षण के दड़ान जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता संदीप कुमार ,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, एडीएसएस भुवन कुमार ,बरौनी बीडीओ सुनील कुमार, अंचलाधिकारी अजय राज सहित कई अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी भी उपस्थित थे।