WHO दी सफाई- शराब पिने से कोरोना वायरस से नहीं बचा जा सकता, ऐसी झूठी खबरों से बचें !

वायरल सन्देश : भारत में कोरोना वायरस किसी जानलेवा बिमारी से कम नहीं है। अब कोरोना से ग्रस्त मरीज 30 के ऊपर पहुँच गए हैं। इससे सोशल मीडिआ पर भी तरह तरह की जानकारी लोग फैला रहे है कुछ सही और कुछ गलत और लोग गलत अफवाहों में ज्यादा विश्वास कर रहे है। ऐसे में यह भी खबर फ़ैल रही है की कोरोना ग्रसित मरीज अगर शराब का सेवन करेंगे तो उनका कोरोना भाग जायेगा। पर WHO ने यह दावा गलत साबित कर दिया है। WHO का कहना है की शरीर में वायरस के जाने के बाद अल्कोहोल और क्लोरीन से वायरस नहीं मरता है। बल्कि इनसे तो शरीर को और हानि पहुँचती है। इनका इस्तेमाल सिर्फ वैज्ञानिकों की सलाह लेकर करें।भारत में कोरोना वायरस किसी जानलेवा बिमारी से कम नहीं है। अब कोरोना से ग्रस्त मरीज 30 के ऊपर पहुँच गए हैं। इससे सोशल मीडिआ पर भी तरह तरह की जानकारी लोग फैला रहे है कुछ सही और कुछ गलत और लोग गलत अफवाहों में ज्यादा विश्वास कर रहे है। ऐसे में यह भी खबर फ़ैल रही है की कोरोना ग्रसित मरीज अगर शराब का सेवन करेंगे तो उनका कोरोना भाग जायेगा। पर WHO ने यह दावा गलत साबित कर दिया है। WHO का कहना है की शरीर में वायरस के जाने के बाद अल्कोहोल और क्लोरीन से वायरस नहीं मरता है। बल्कि इनसे तो शरीर को और हानि पहुँचती है। इनका इस्तेमाल सिर्फ वैज्ञानिकों की सलाह लेकर करें।

WHO इसको विशेषज्ञों की सलाह से ही इस्तेमाल करें। तथ्य पेश करे गए हैं जिसमे यह कहा जा रहा है की यह गर्मी से भी नहीं खतम होता है, और चीन ही नहीं यह तो पूरे विश्व में अब फ़ैल गया है। इसकी चपेट में 1 लाख से भी ज्यादा लोग आ चुके हैं और 3,000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, अब तक पूरे विश्व में कोरोना वायरस के 101,492 मामले सामने आए हैं और 3,485 लोगों की मौत हो चुकी है।