हवा में भी फैल रहा कोरोना वायरस WHO ने भी माना, जानें कितना खतरनाक?

डेस्क : कोरोना चारों ओर तेजी से अपना पैर पसार रहा है अब तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी माना कि कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकता है.WHO की टेक्निकल हेड ने कहा कि कोरोना वायरस के हवा में रहने और हवा के जरिए फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. खासतौर पर भीड़ वाली जगह पर हवा का आगमन अच्छा नहीं है यानि वेंटीलेशन कम अच्छा है वहां हवा के जरिया कोरोना वायरस फैल सकता है।

WHO ने कहा ली जाएगी एक्सपर्ट की राय विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इस बारे एक्सपोर्ट से राय ली जाएगी, और नई गाइडलाइंस भी जारी की जाएगी। अगर विशेषज्ञों की राय माने तो कोरोना वायरस हवा के जरिए भी फैलता है तो इसके लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी होगा। नियम का पालन करना है इस वायरस से बचाव है।

32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने WHO को लिखा ओपन लेटर 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ संगठन को एक लेटर लिख कर कहा था कि डब्ल्यूएचओ को मानना चाहिए कि कोरोना वायरस सांस के जरिए ही नहीं हवा में मौजूद बारीक कणों से भी फैल सकता है w.h.o. के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के शिकार हैं और 5 लाख 35 हज़ार लोग इस बीमारी से जान भी गवां चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इस महामारी का पिक यानी चरम पर पहुंचना भी बाकी है।

नई गाइडलाइंस CSIR के डीजी शेखर मांडे ने कहा, ‘अगर इंसान के छिकंने,खांसने, से 10 माइक्रोन से ज्यादा बड़े पार्टिकल निकलते हैं तो वह जमीन पर या किसी सत्ता पर बैठ जाते हैं लेकिन अगर पार्टिकल पांच माइक्रोन या उससे छोटे हैं तो वह 10 से 15 मिनट तक हवा में रह सकते हैं, उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए सभी को लगातार मास्क लगाना चाहिए खास तौर पर बीमार व्यक्ति अगर हंस रहा है, बोल रहा है,खांस रहा है,ऊंची आवाज में गाना गाने से भी यह कण हवा में रह सकता है।

गौरतलब है कि पहले सिर्फ ये पता था कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कोरोना फैलता है. जिससे बचने के लिए लोग एक दूसरे से दूर रहते थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खुद को बचा सकते थे लेकिन अगर यह सच है कि वायरस हवा से फैलता है तो यह वायरस सोच से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है और इससे बचना बहुत ही मुश्किल होगा