बिहार के अस्पतालों में बेड खाली है या नहीं, जानकारी मिलेगी बस एक क्लिक पर, जानें कैसे

डेस्क : बिहार में इन दिनों कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। राज्य में इस समय कोरोना ‌‌से मौतें भी तेजी से हो रही है। इसका मुख्य कारण है हॉस्पिटल में पर्याप्त बेडो की कमी। खासकर, मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसीयू जैसे संसाधनों की किल्लत का सामना सरकार को करना पड़ रहा है।

इसी के मद्देनजर सरकार ने एक पहल की शुरुआत की है। जिसमे अब बिहार के कोई भी आम नागरिक घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अस्पताल और उनमें उपलब्ध बेड की जानकारी हासिल कर सकते है। सके, इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सरकारी पोर्टल लांच कर दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य समिति अधिकारियों ने बताया अब लोग घर में बैठकर आसानी से संबंधित वेब पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं। तथा कुल आइसीयू बेड कितने हैं और कितने रिक्त हैं। इसके साथ ही संबंधित अस्पताल के नंबर भी पोर्टल पर डाले गए हैं ताकि लोग यहां फोन कर जानकारी हासिल कर सके।

इस लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं: https://covid19health.bihar.gov.in/DailyDashboard/BedsOccupied