जब पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने अटल से कहा-मैं आपसे शादी करूंगी-पर मुझे दहेज़ में पूरा…

पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत के काफी लोगप्रिय प्रधान मंत्री रह चुके है । अपने ही नाम की तरह उन्होंने काफी अटल फैसले लिए चाहे वह पोखरण का परमाणु परिक्षण हो, सडको का निर्माण कर उनको जोड़ना हो,देश में निवेश की गति को बढ़ाना हो, आतंकवादियों के खिलाफ पोटा कानून, या हो संविधान समीक्ष का गठन, सारे काम उनके तहत बखूभी से हुए । उनकी चर्चा देश विदेश में भी रही ।

जब पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने अटल से कहा-मैं आपसे शादी करूंगी

यह किस्सा उन दिनों का है जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधान मंत्री थे । सन 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच एक बस सेवा का निर्माण हुआ था , इस बस सेवा से दोनों लोगो के मुल्क में खुशियां आयी थी बस का नाम अमृतसर-लाहौर नाम दिया गया था जिसका उदघाटन उन्होंने स्वयं अपने हाथों से करा था ।

इस बस में उन्होंने सफर भी करा था और फिर उन्होंने लाहौर के गवर्नर भवन में भाषण भी दिया था जिसमे कहा था की आप “दोस्त बदल सकते है पर पडोसी नहीं” और “तुम इतिहास बदल सकते हो भूगोल नहीं “।

इस पर वहाँ के मौजूदा महिला पत्रकार ने यह पुछा था की आप अभी तक अविवाहित क्यों हैं? मैं आपसे शादी करना चाहती हूँ । पर आपको मुँह दिखाई में कश्मीर देना होगा।

इस पर उन्होंने जवाब दिया की मैं तैयार हूँ पर दहेज़ में मुझे पूरा पाकिस्तान चाहिए। वहाँ बैठे सभी लोग आश्चर्य में पड गए क्यूंकि किसी ने ऐसे जवाब की उम्मीद बिलकुल भी नहीं करी थी ।

अटल जी आज हमारे बिच भले ही नहीं है लेकिन उन्होंने इस देश के लिए बहुत कुछ कर दिखया था, वह चार दशकों तक भारतीय संसद के सदस्य भी रह चुके है, अब वो हमारे बीच नही है, लेकिन भारत के नागरिक होने के नाते हमारा फ़र्ज़ है कि हम उनकी बलिदानी को सदा याद रखे,