कोरोना हॉटस्पॉट बेगुसराय के नौवें कोरोना पॉजिटिव का क्या है तब्लीगी कनेक्शन ?

मंसूरचक : इन दिनों बेगूसराय कोरोना हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्र में है। शनिवार की रात जिले के कोरोना वायरस संक्रमित नौवें मरीज की पुष्टि के होते ही प्रखंड के मंसूरचक पंचायत के आलमचक टोले के लोगों दहशत बन गया है। बताते चले कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज मंसूरचक के एक गांव मे सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं।

बेगुसराय इस क्षेत्र में भी ठहरे थे जमाती पुलिस ने खंगाली पूरा डाटा : बता दें कि लाॅक डाउन के घोषणा के बाद से सरकार और प्रशासन हरकत में आयी तो तबलिकि जमात को के हिस्ट्ररी खंगालने में पता चला कि आलमचक के मस्जिद मे भी मार्च के महीने में जमात से जुड़े हर व्यक्तियों का ठहराव हुआ था । वे लोग इंडोनेशिया जमात से जुड़े हुये थे, जो कि करीब 14 लोगों की संख्या में आये हुए थे। विदित हो कि जिले में जो संक्रमण चेन बनी वह जमातियो से ही बनी, उक्त जमातियों में कोरोना वायरस पाये की जाने के बाद से हंरकम्प मच अधिकारियों ने खोजबीन किया तो पता चला कि आलमचक मे भी जमातियो का रहना और रुकना हुआ था।

जिसके बाद उक्त एक शिक्षक और मस्जिद के इमाम के साथ रहना बैठना हुआ था और शिक्षक और इमाम को अधिकारियों ने क्वारंटाइन के लिए 9 अप्रैल को बेगूसराय सदर अस्पताल ले गये थे और फिर 16 अप्रैल को घर भेज दिया था, जिसके बाद देर रात 17 अप्रैल को करीब 12 बजे आठ से दस कि संख्या में गाड़ी से एसडीओ डाक्टर निशांत कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, बीडीओ शत्रुघ्न रजक, सीओ अमर कुमार राय, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह चिकित्सको की टीम एम्बुलेंस के साथ पहुँच कर उक्त शिक्षक के परिवार से करीब दस लोगों को साथ ले गये वही इमाम के परिवार से भी चार सदस्यों को भी ले जाया गया है, शिक्षक में पाॅजिटिव पाया गया है लोगों में डर है कि ये दोनों व्यक्ति 14 दिनों तक क्वारंटाइन सदर अस्पताल मे भी रहे थे फिर 16 को घर आने पर लोगों को संकुन मिला था चलो भय खत्म हुआ लेकिन फिर देर रात उठाये जाने के बाद से लोगों में दहशत व्याप्त है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो टोले का सभी सड़क पूर्व से सील है । हर जगह चौकसी बढ़ा दी गई है बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने बताया कि गांव से बाहर किसी को बाहर नही निकलने दिया जा रहा है।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai