मौसम अलर्ट! बिहार में अगले दो दिनों तक तेज हवा के साथ होगी बारिश, आज इन हिस्सों में होगी बारिश..

न्यूज डेस्क : बिहार में पिछले कई दिनों से अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन, इसी बीच मानसून फिर से अपना सिस्टम बना रहा है। पटना मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और पूर्वी बिहार में बारिश की सम्भावना जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने अगले दो दिनों तक सुबे के अलग-अलग हिस्सों के लिए तेज हवा के साथ हल्की मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की मानें तो मानसून वर्तमान में चक्रवात ओडिशा से गुजर रहा है।इसी को लेकर इसका असर बिहार के कई जिलों पर पड़ सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई। वही पिछले 24 घंटे के दौरान बक्सर, रोहतास और अरवल में भारी बारिश हुई। राजधानी पटना में 5.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान में यह भी बताया गया है कि सितंबर माह तक मानसून का असर पूरी तरह से बिहार में बना रहेगा, उसके बाद फिर मानसून की बारिश की संभावना नहीं के बराबर रहेगी।