इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा, हमने बना ली कोरोना की वैक्सीन,कहा-जल्द ही पेटेंट कराएंगे

डेस्क : वैश्विक महामारी को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है आप और हम तो यह बखूबी जानते हैं कि कोरोनावायरस ने किस तरीके से पूरी दुनिया पर तबाही मचा रखी है और यह भी पता है कि अब तक इस बीमारी की कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है वहीं अगर बात करें इजराइल देश की तो वहां के रक्षा मंत्री नफताली बेनेट ने दावा करा है कि इसराइल ने डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टिट्यूट में करोना को खत्म करने की वैक्सीन तैयार कर ली है।

बैनेट का कहना है कि यह दवा करोना को जड़ से खत्म करने में काफी मदद करेगी उनका कहना है कि इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को तैयार करने में अहम सफलता हासिल कर ली है इस वैक्सीन का पेटेंट तैयार करने में इजरायली रक्षा मंत्री सहित इजराइल के वैज्ञानिक लगे हुए हैं इस वैक्सीन को वह व्यापक पैमाने से उत्पादन करने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।

इजराइल में लीगली तौर पर वैक्सीन बनाने की विधि चालू है जिसका ऐलान 1 महीने पहले ही वहां पर कर दिया गया था रक्षा मंत्री के मुताबिक यहां एंटीबॉडी वैक्सीन मोनोक्लोनल तरीके से करोना वायरस पर हमला करवाया जाता है जो शरीर के अंदर रहकर ही वायरस को खत्म कर देता है।

हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि इस वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करा है कि नहीं परंतु फिर भी इसके ऊपर व्यवसायिक स्तर पर उत्पादन करने की मांग इसराइल ने उठाई है आपको बता दें दुनिया में वैश्विक महामारी करोना वायरस के प्रकोप से लगातार जूझ रही है और इस समय पर इस वायरस से मरने वालों की तादाद लगभग 25,2000 से ज्यादा हो चुकी है संक्रमित लोगो की बात करें तो उनकी संख्या 3645000 से ज्यादा हो गई है जबकि दूसरी और 12 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है अब तक अमेरिका में मृतकों की संख्या 70000 के करीब पहुंच गई है और 12,12,000 से ज्यादा लोग करोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।