कोरोना वारियर्स पर हमले के बाद भड़के DGP, कहा- जेल में सड़ा देंगे

पटना : लोकडॉवन के अनुपालन में बिहार पुलिस अब और भी सख्ती से पेश आयेगी, इसबात को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अब बेहद शख्त हो गए हैं। उन्होंने साफ लहजे में चेतावनी दी है, कि अपनी जान की परवाह किये बिना, आम लोगों की सेवा में जुटे कोरोना वारियर्स पर,किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ने ऐसे तत्वों को चेतावनी दी है कि कोरोना वारियर्स पर हमला करने वालों को कानूनन जेल में सड़ा दिया जायेगा ।

कई जगहों से शिकायत मिलने के बाद डीजीपी ने दी चेतावनी

बताते चलें कि बीते दिनों कोरोना वारियर्स पर हमला करने के कई मामले सामने आये हैं, जिसमें बिहार के औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये पहुंची पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था जहाँ स्वास्थ्य परीक्षण टीम के कई कर्मियों सहित पुलिस वालों को भी गम्भीर चोटें आ गयी थी, दूसरी तरफ मोतिहारी में जागरूकता के लिये गये अफसरों पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया था, इतना ही नहीं दरभंगा,मधुबनी, बिहारशरीफ, बेगूसराय और सहरसा में भी पुलिस वालों पर हमले हुए है। उक्त घटनाओं बिहार के डीजीपी ने बेहद आक्रोश जताया है।

https://youtu.be/Ap0UNv4MUyY

1 % लोग कर रहे हैं, गलत व्यवहार 99 % लोगों का मिल रहा है समर्थन

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि औरंगाबाद की घटना में 25 लोग जेल भेजे गए हैं, फरार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर टास्क फोर्स का गठन करके गिरफ्तारी के लिए सहन छापेमारी किया जायेगा । उन्होंने कहा इस प्रकार के लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में भी दर्ज किया जायेगा। एवं स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलाई जाएगी। डीजीपी ने कहा कि बिहार भर में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है । बस एक प्रतिशत लोग गलत कर रहे हैं। इन लोगों को समझना चाहिये कि पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी सहित जो लोग आमलोगों की हिफाजत के लिए काम कर रहे हैं,उन्हें देवदूत समझना चाहिए इनपर प्राणघाती हमले नहीं करने चाहिए । डीजीपी ने कहा कि कोरोना से जंग लड़ने के समय में इस विकट परिस्थिति में हम किसी भी सूरत में गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं करेंगे कानून और आईपीसी की धाराओं में ऐसे गुंडा तत्वों को हम मसल कर रख देंगे और अगर जरूरत पड़ी तो उन सभी असामाजिक तत्वों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत एफआईआर दर्ज किया जाएगा।