आरटीपीएस कर्मी को हटाने की मांग पर वार्ड पंच संघ ने प्रखंड कार्यालय पर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

छौड़़ाही (बेगूसराय) : जिले के छौड़़ाही प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड वार्ड सदस्य पंच संघ छौड़ाही द्वारा शनिवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंडित उर्फ लैला बिहारी ने किया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संघ के संस्थापक प्रदेश मुख्य संरक्षक योगाचार्य डॉक्टर गुड़ाकेश कुमार ने कहा वार्ड सदस्य चुनाव अपने बलबूते पर जीतते हैं। वार्ड सदस्य किसी भी पर आश्रित नहीं रहते हैं। जनता के सुख-दुख के भागीदार भी हैं।

वार्ड सदस्य के अधिकारों की मांग सामूहिक प्रयासों से ही सफल होती है।अध्यक्षीय भाषण में अशोक पंडित ने कहा विधायक माननीय सांसद मंत्री सभी वेतन भोगी है। इसलिए वार्ड सदस्यों एवं पंचों को 10 हजार रुपये मासिक तथा पांच हजार पेंशन मासिक अविलंब दिया जाए। कहा वार्ड विकास की राशि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में सीधे भेजा जाए। अभी दूसरे माध्यमों से राशि प्राप्त होने से योजनाओं में काफी लूट मची हुई है। जिसका कोप भाजन वार्ड सदस्यों को भुगतना पड़ता है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं करने पर चेरिया बरियारपुर विधानसभा से 2020 के विधानसभा चुनाव में संघ अपना प्रत्याशी उतारेगी।

धरना प्रदर्शन में मौजूद तमाम 1 सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि निर्णय लिया कि आरटीपीएस के कर्मचारी मनोहर कुमार एवं हरिशंकर का तबादला किया जाए। दोनों कर्मचारी वर्षो से इसी प्रखंड में जमे हुए हैं। यहां आपूर्ति कार्यालय स्थापित किया जाए, प्रवासी मजदूरों को पंचायत में मनरेगा के तहत अविलंब रोजगार दिया जाए, नल जल योजना के कारण टूटी सड़कों का अविलंब मरम्मत किया जाए, प्रखंड के सभी पंचायतों में राशन कार्ड में सुधार, नए राशन कार्ड निर्गत, नए आवास की राशि उपलब्ध कराना, नाली गली पक्की योजना के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा किया करने, कन्या विवाह योजना की राशि अविलंब लाभुकों को दिए जाने के साथ साथ सर्वसम्मति से संघ की ओर से चमक लाल पासवान को विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया।

धरना प्रदर्शन के बाद अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को दिया गया। इस अवसर पर नंदन सिंह,श्याम पासवान,उप मुखिया मधु कांत दास, मिथिलेश चौधरी, इंतजामुल , मनोज रामपुकार चौरसिया, चमक लाल पासवान,प्रेम कुमार राय, महेश महतो, उमेश पासवान, श्याम पासवान,तेजनारायण यादव, शोभा देवी, रिमी देवी, कविता देवी, अरुण पासवान मौजूद थे।