बेगूसराय में जीविका ग्राम संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डेस्क : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2020 की तारीखों की घोषणा होने के बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा कल स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है ।इसी बीच एक खबर निकल कर सामने आ रही है कि जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस एवं जीविका ग्राम संगठन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है ।

इसी कड़ी में कल देर शाम जिले के विभिन्न जीविका महिला ग्राम संगठनों द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान दिवस 3 नवंबर, 2020 को बढ़-चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। छोड़ाही की गंगा जीविका ग्राम संगठन , मासूम जीविका ग्राम संगठन ,वीरपुर , बखरी एवं मटिहानी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जीविका ग्राम संगठन , सम्राट जीविका महिला ग्राम संगठन, चेरियाबरियारपुर के द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इसी प्रकार बाल विकास परियोजना केंद्र द्वारा भी पोषण माह की गतिविधियों के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं।

इस विषय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी कार्यक्रमों का उद्देश मतदाताओं को मतदान तिथि 3 नवंबर , 2020 के दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में प्रचार प्रसार करते हुए मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करना है।