जीविका दीदियों द्वारा आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता अभियान

डेस्क : बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 की घोषणा होने के बाद जिलाधिकारी के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न तरह के कदम उठाए गए। इसी कार्य को देखते हुए विभिन्न अधिकारियों ने भी अपने तरीके से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना शुरू किया। जिसको देखते हुए जीविका दीदियों ने भी अपनी कला, सूझबूझ से मतदाताओं को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

आपको बता दें कि आज जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मतदाताओं को 3 नवंबर 2020 को मतदान करने हेतु विभिन्न तरीके से जागरूक किया । इस दौरान बेगूसराय प्रखंड के दीदीयों ने रंगोली का निर्माण कर लोगों को जागरूक किया गया, तो नावकोठी की दीदियों ने प्रभातफेरी एवं रैली का आयोजन किया। वही शाम्भो प्रखंड के दीदीयों ने रंगोली प्रतियोगिता तथा शपथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इसी तरह चेरियाबरियारपुर में मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।