दीपावली पर राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में स्वेच्छा व सुगंधा ने फहराया परचम

बेगूसराय : अभाविप की राष्ट्रीय कला मंच इकाई द्वारा ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया गया। विदित हो कि दीपावली के अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच द्वारा बेगूसराय जिले के छात्र- छात्राओं के लिए ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय नाट्य कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार के नेतृत्व में किया गया।

इन्होंने बताया कि 140 की संख्या में छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम से दशम तक एक कैटेगरी तथा 11 वीं से स्नातकोत्तर तक दूसरी कैटेगरी बनाई गई थी। छात्र -छात्राओं को अपने द्वारा बनाई गई रंगोली की तस्वीर व वीडियो ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय नाट्य कला मंच के वेबसाइट पर उपलब्ध कराना था। इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र- छात्राओं के बीच रचनात्मक गतिविधियां चलाते रहती है ताकि छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।

इसी कड़ी में इस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार व जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने विजित प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि कोराना संक्रमण व शिक्षण संस्थान बंद रहने के कारण आज के समय में छात्र- छात्रा अपने कला- कौशल प्रदर्शित करने से वंचित हो रहे हैं। इसलिए दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी हुई कला को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कला मंच ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इन्होंने कहा कि यदि छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतियोगिता की भावना बनी रहेगी तो निश्चित ही वे जीवन में एक बेहतर और सफल इंसान बन सकेंगे। एबीवीपी छात्र-छात्राओं के अंदर इसी प्रकार की जिजीविषा को जगाने का कार्य करती है। कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार व जिला कार्यकारिणी सदस्य अंशु कुमार ने कहा कि एबीवीपी अपने स्थापना काल से ही छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग मंच उपलब्ध कराते रही है, जिस मंच के सहारे आज राष्ट्रीय स्तर पर कई कलाकार अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं।

हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में बेगूसराय इकाई के छात्र-छात्रा भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा विखेरे। कार्यालय मंत्री विवेक कुमार व नगर SFD प्रमुख वीरू कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ,साथ ही आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को परीक्षा से संबंधित एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कला मंच के संयोजक राहुल कुमार ने कहा की आने वाले समय में जिले के प्रतिभा को तराशने के लिए विभिन्न कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । उसमे से प्रतिभाशाली कलाकारों का चयन कर उन्हें एक मंच प्रदान करने का कार्य किया जायेगा।

परिणाम:-
11 वीं से स्नातकोत्तर कैटगरी
सुगंधा कुमारी (प्रथम)
नमन कुमार (द्वितीय)
विमल कुमार (तृतीय)

अंडर 10th
स्वेच्छा भारद्वाज (प्रथम)
गौरव कुमार (द्वितीय)
रोशनी कुमारी (तृतीय)