विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर RCS कॉलेज मंझौल में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित, तम्बाकू का सेवन नहीं करने की ली शपथ

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल में वर्चुअल माध्यम से सोमवार 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए तम्बाकू को एक अत्यंत खतनाक मादक पदार्थ बताते हुए इसका सेवन न करने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि आज देश के हजारों लोग इस मादक पदार्थ के सेवन की वजह से अपनी जिन्दगी बर्बाद कर चुके हैं। कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी की जड़ है तम्बाकू। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. विजयमल ने विद्यार्थियों को इस खतरनाक पदार्थ के सेवन से बचने की सलाह दी। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वंदना कुमारी एवं डॉ रामनंदन प्रसाद सिंह ने सभी से तम्बाकू के सेवन से बचने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से शपथ लिया। शपथ हिन्दी विभागाध्यक्ष डा कृष्ण कुमार द्वारा दिलाया गया । इस कार्यक्रम में भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रो रविकांत आनंद सहित छात्र छात्राएं मौजूद रही।