सावधान : बिहार पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लघंन में अभी तक काटे छह करोड़ रुपये से ज्यादा के चालान

बिहार : पूरे राज्य में कोरोना महामारी के रोकथाम एवम बचाव को लेकर 23 मार्च से ही राज्य सरकार ने लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ ही पुलिस कर्मी भी तरह तरह के जागरूकता अभियान चला रही है। सभी लोगों को सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क पहनने पर भी दवाब दे रही है ताकि इस महामारी का संक्रमण नहीं फैल सके। हाल के दिनों में पुलिस कर्मी भी लोगों के साथ कभी सख्त रुख तो कभी गांधीगिरी का पाठ पढ़ा रही है। कोई पुलिस कर्मी सड़कों पर आरती की थाल लिए खड़ा है तो कोई नाटक का यमराज बने खड़ा है फिर भी कुछ लोग बिना कोई आपातकालीन काम के सड़कों पर घूम रहे है।

Reciept

इसी को लेकर आज(17 अप्रैल) बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में लॉक डाउन का उल्लघंन करने वाले वाहन सवार से 52,26,950/- रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए है। जबकि लॉक डाउन उल्लंघन में आज कुल 27 लोगों की गिरफ्तारी, 43 एफआईआर और 2,247 वाहन जप्त किए गए है। वही पूरे लॉक डाउन की अवधि( 24 मार्च से 17 अप्रैल तक)में 6,19,33,528/- रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए है। जबकि अभी तक कुल गिरफ्तारी 968, एफआईआर 1,166 और वाहन जप्त 26,507 हुई है। फिर भी सड़कों पर अनावश्यक मडराने से लोग वाज़ नहीं आ रहे है।