नावकोठी : तेज बारिश के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील ग्रामीणों का आना-जाना हुआ मुश्किल

नावकोठी : विष्णुपुर पंचायत के वार्ड 6 में विष्णुपुर गांव का मुख्य सड़क का हाल बहुत ही बदतर हो गया है यह सड़क विष्णुपुर गांव का मुख्य मार्ग है करीब 5000 की आबादी प्रतिदिन इस सड़क से होकर गुजरता है तेज बारिश होने के कारण पूरा सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया जिससे ग्रामीण को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है ग्रामीण गंगा प्रसाद महतो, मनोहर कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद, राजेश कुमार, विद्यानंद महतो, विजय महतो, जितेंद्र महतो, अशोक महतो, दीनबंधु आडवाणी आदि का कहना है कि यह सड़क 2012 में बनकर तैयार हुआ और पिछले साल 2019 में सड़क पूरी तरह टूट चुका था।

जिसके बाद जिला पदाधिकारी बेगूसराय को दो बार आवेदन देने के बाद अक्टूबर माह में सड़क का मरम्मत करवाया गया पिछले दिनों तेज बारिश के कारण सड़क गड्ढे मे तब्दील हो गया है उन्होंने कहा है कि हमारे गांव का मुख्य सड़क है जिस पर लगभग 5000 लोगों का आना जाना होता है सड़क पर गड्ढे होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है उन्होंने यह भी कहा कि जहां सरकार गली-गली में पक्की सड़क बनवा रही है वहीं की हमारे गांव में सड़क की स्थिति बदतर है उन्होंने जिला पदाधिकारी को इस पर ध्यान देने को कहा है तथा जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की करवाने की मांग की है जिससे विष्णुपुर के ग्रामीणों की परेशानी दूर हो सके।