बूढ़ी गंडक नदी के तटबन्ध में रिसाव तेज और काम स्लो होने पर ग्रामीणों किया सड़क जाम

डेस्क : बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोज बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच बेगूसराय वासियों को अब बांध टूटने का डर सताने लगा है। बूढ़ी गंडक नदी समस्तीपुर जिले से होते हुए बेगूसराय में दाखिल होती है।अब दायें और बाएं दोनों तटबन्धों पर दबाब बना हुआ है। जिले के खोदबन्दपुर प्रखण्ड के मिर्जापुर , बिदुलिया , चेरिया बरियारपुर के बसही , आकोपुर , मेहदा शाहपुर , नावकोठी के पहसारा सहित दर्जनों जगहों से रिसाव और कटाव को देखकर ग्रामीणों में भय बना हुआ है। बताते चलें कि आज से ठीक 13 साल पहले अगस्त महीने में बसही में बांध टूटने से भयानक तबाही हुई थी। जिलरवासी आज भी उस तबाही को याद कर कांप उठते हैं।

खोदबन्दपुर के बिदुलिया में फ्लड फ़ायटिंग स्लो होने पर ग्रामीणों ने किया सरक जाम शनिवार की सुबह खोदबन्दपुर प्रखण्ड के मेघाल गाँव के बिदुलिया बांध पर रिसाव तेज हो गया जिसके बाद लोगों ने काम युध्दस्तर पर ना होता देख सरकों पर आ गए , मौके पर फौरन सूचना पाकर पहुंचे सीओ ने आश्वासन देकर जाम खत्म करवाया। स्थानीय युवा नेता व जीडी कॉलेज बेगूसराय के छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमरनाथ पराशर ने कहा कि बांध में रिसाव हो रहा था और जिस तरह से काम बांध पर होना चाहिए उस तरह से काम नहीं किया जा रहा था तो मेघौल विदुलिया के लोगों के द्वारा जाम किया , इसके बाद प्रशासन के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि हम इस चीज को दूर करेंगे उसके बाद जाम करीब 2 घंटे के बाद खोला गया मौके पर अमन कुमार, राहुल ,चंद्रदेव सहनी, उगन महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।