चेरिया बरियारपुर : ग्रामीणों ने कट्टा के साथ युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा

बेगुसराय चेरिया बरियारपुर : चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव में एक ऐसे बदमाश को लोगों ने तब पकड़ लिया जब वह शाम के समय अपने देसी कट्टे को हाथ मे लहरा रहा था। ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस युवक के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि इसका नाम सिकंदर महतो है जो अर्जुनटोल निवासी शिवशंकर महतो का सुपुत्र है। इसके नाम पर मार पीट के कई आरोप दर्ज हैं।

इसके खिलाफ जो प्राथमिकता दर्ज हुई है उसमें यह जिक्र करा गया है कि श्रवण अपने चचेरे भाई निरंजन को साथ लेकर और खेत से गन्ने भरकर उनको साईकल पर लाद कर वापसी आ रहा था तो उसी वक्त वहां से सिकंदर महतो और उसके साथ करोड़ गांव में रहने वाला मंगल सहनी भी गुज़र रहे थे। तभी उनकी टक्कर हो गयी और उनके गन्ने सड़क पर बिखर गए साथ ही साथ दोनों भाई भी गिर पड़े। जब इस बात पर श्रवण और निरंजन ने नाराजगी दिखाते हुए आवाज़ लगाई तो सिकंदर महतो और निरंजन सहनी ने उनके साथ मार पिटाई करी फिर उनकी साईकल उठाकर खड्डे में फेंक दी। यही नहीं दोनों लोग मिलकर पीड़ितों के घर पहुंच गए और वहां भी जमकर हंगामा करा। इस हंगामे के दौरान लोगो ने उसको पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया जबकि मंगल सहनी वहां से भागने में कामयाब रहा।