मेहनत लाई रंग : बेगूसराय के विक्रांत ने प्रथम प्रयास में दरोगा की परीक्षा में सफलता हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

न्यूज़ डेस्क : गुरुवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दरोगा भर्ती का फाइनल रिजल्ट प्रकाशित कर दिया। रिजल्ट जारी होते ही जिले के अभ्यर्थियों में हर्ष का माहौल उत्पन्न हो गया। बता दे इस बार बेगूसराय जिले के कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपना परचम लहराया। इसी बीच जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर ग्राम निवासी शशि कुमार राय का पुत्र विक्रांत कुमार ने पहले ही प्रयास में दरोगा की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव तथा प्रखंड का मान बढ़ाया है।

बता दे की विक्रांत दो भाई एवं दो बहनों में मझला है। विक्रांत की माता कुमारी प्रीति प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है एवं उनके पिता एक निम्न वर्गीय किसान है। विक्रांत ने अपनी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा अपने गांव के ही स्कूल सेनापति मध्य विद्यालय एवं तेज नारायण उच्च विद्यालय शालिग्राम से प्राप्त की है। उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई इंटर कोशी कॉलेज खगड़िया से कि।

ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद विक्रांत राजधानी पटना में कंपटीशन की तैयारी करने के लिए चला गया। वही से उन्होंने दरोगा परीक्षा की तैयारी की। और आज प्रथम ही प्रयास म‌े परीक्षा मे उत्तीर्ण कर लिया। परीक्षा में सफल के बाद विक्रांत के परिवार में खुशी का ठिकाना ना रहा। दूर दूर के रिश्तेदार भी यह बात सुनकर सफलता की बधाई दी।