राशन कार्ड बनवाने में विकास मित्र पर रुपये मांगने का आरोप

चेरिया बरियायपुर : जहां एकतरफ सरकार जनजन को राशन कार्ड और खाद्यान्न देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पबरा गाँव में राशन कार्ड बनवाने के नाम पर विकास मित्र द्वारा नजराना मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उक्त मामले के आलोक में चेरिया बरियायपुर प्रखण्ड के पबरा पंचायत निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति ने बीडीओ चेरिया बरियारपुर को आवेदन लिखकर न्याय की गुहार लगाई।

आवेदनकर्ता प्रभाकर कुमार ने पबरा पंचायत के विकास मित्र महेश भारती पर कई संगीन आरोप लगाए हैं , आवेदन के अनुसार दिव्यांग व्यक्ति ने जब नजराना मांगे जाने का विरोध किया तो विकास मित्र अपना रसूख और तेवर दिखाने लगे इस क्रम में उन्होंने एस एसटी एक्ट में फंसा देने तक की धमकी दे डाली। पीड़ित दिव्यांग ने दो साल पहले राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है वाबजूद इसके नहीं बनने पर कोरोना काल मे जीविका के माध्यम से फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन भरा, लेकिन उक्त विकास मित्र ने मिली भगत करके आवेदन गायब करवा दिया ऐसा आवेदनकर्ता ने आरोप लगाये हैं। उक्त आवेदन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री , प्रधान सचिव बिहार सरकार , जिलाधिकारी बेगूसराय सहित अनुमंडलाधिकारी मंझौल को भी भेजा है। इस बाबत चेरिया बरियारपुर के बीडीओ कर्पूरी ठाकुर से उनकी राय जानने के लिए सम्पर्क साधने की कोशिश की तो उन्होंने सम्पर्क स्थापित करना उचित नहीं समझा ।