हौसले में उड़ान बांकी हो, तो सफलता कदम चूमेगी… को चरितार्थ किया है बेगूसराय बखरी के लाल विजय चौरसिया

बेगुसराय-(बखरी) : हौसले में उड़ान बांकी हो, तो सफलता कदम चूमेगी… को चरितार्थ किया है बेगूसराय बखरी के लाल विजय चौरसिया ने जिन्होने बीपीएससी की 63वीं में उत्तीर्णता प्राप्त कर एसडीओ के पद चयनित हो बखरी को गौरवान्वित किया है। समाजिक सरोकार से वास्ता रखने वाले मिलनसार व प्रभावशाली व्यक्तित्व के विजय शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे हैं।


पान की दुकान से अपनी जीवन यापन का शुरूआत करने वाले तथा काफी संघर्षों के बाद बखरी के नामचीन व्यवसायी रामनाथ चौरसिया के तीन पुत्री व दो पुत्र संतानों में बड़ा लड़का विजय चौरसिया का शिक्षा दीक्षा शिवालिक स्कूल बखरी से हुई, फिर सरस्वती शिशु मंदिर बटहा रोसड़ा से सीबीएससी से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण कर पटना, रक्सौल में पढ़ाई की तथा सीए के पद पर नौकरी की। पुनः तैयारी कर बीपीएससी द्वारा बिजली विभाग पटना में कार्यरत हैं। प्रशासनिक सेवा का जज्बा लिए दिल्ली पहुँच यूपीएससी की तैयारी शुरू किया, जिसका परिणाम हुआ की 63वी बीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण कर एसडीओ के पद चयनित चयनित हुए।

विजय के चयन से बखरी में हर्ष का माहौल है क्योंकि वर्षो बाद बखरी से प्रशासनिक पद पर यहाँ के युवा का चयन हुआ है, जबकि बखरी में डिग्री काॅलेज का अभाव के कारण यहाँ के युवा मायुश हो जाते हैं जिसे रास्ते दिखाते हुए विजय ने सिद्ध किया है हौसले हो तो अपनी उड़ान खुद उड़ेंगे और सफलता छीन कर लायेगे।


बेटे की सफलता पर पिता ने कहा कि पुत्र की सफलता एक पिता के लिए गर्व की बात है, जिसके लिए मैने एड़ी चोटी एक बेटे को पढ़ाया और आज बेटे ने बखरी की लाज रख ली।विजय की माँ नीलम देवी खुशी से फुले नहीं समा रही थी, खुशी उनके मुंह व आंख के छलकते आँसु के साथ बोली कि बेटे ने एक माँ का सपना पूरा किया है मेरी तमन्ना है कि वो एक आइएएस बनें जो बहुत जल्द साल वर्ष के अंदर पूरी होगी।

विजय चौरसिया की सफलता पर वीएमटी के चेयरमैन डा रमण कुमार झा, बखरी विकास क्लब के अध्यक्ष व शिक्षक कौशल किशोर क्रांति, पार्षद नीरज नवीन व सिधेश आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता विकास वर्मा, शिक्षाविद विष्णुदेव मालाकार, अरविंद चौरसिया सहित बखरी के सभी लोगों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी है ।

Leave a comment