10 हजार घुस लेते विजिलेंस विभाग के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर, ऐसे जाल में फंसा रिश्वतखोरी करते अंचल अमीन

बरौनी : जिले अंचल कार्यालय बरौनी में मंगलवार को 10 हजार रुपये घूस लेते पटना निगरानी विजिलेंस की टीम ने अंचल अमीन को गिरफ्तार कर पटना ले गई। बरौनी प्रखंड के अंचल कार्यालय में अचानक पहुंची पटना की निगरानी विजिलेंस टीम के पहुंचते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया।

10 हजार घुस की मांग की जाल बिछा कर पकड़ा गया घूसखोर अमीन इस संबंध में विजिलेंस टीम पटना के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मोबार ने बताया की बरौनी प्रखंड के असुरारी गांव के गाछी टोला निवासी बालकृष्ण कुमार सिंह के पुत्र अभिनंदन कुमार द्वारा बरौनी अंचल के अमीन सुरेंद्र प्रसाद से नापी रिपोर्ट देने हेतु 10हजार रुपये घूस की मांग की गई थी। वही अभिनंदन कुमार ने अमीन को गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया एवं पटना बिजनेस टीम को इसकी सूचना दी। इस दौरान अंचल कार्यालय में वादी द्वारा जैसे ही 10हजार रुपये घूस की राशि हाथ में दिया गया,वैसे ही पटना की निगरानी टीम ने अंचल अमीन सुरेन्द्र प्रसाद को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

टीम ने अंचल कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी विशेश्वर पासवान एवं अभिनंदन कुमार को भी पटना साथ में पूछताछ के लिए ले गई है । अभिनंदन कुमार ने बताया कि करीब 2 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। लेकिन अंचल कार्यालय के लापरवाही के कारण समस्या का निष्पादन नहीं किया जा रहा था। इस दौरान निगरानी की टीम को इसकी सारी जानकारी इसकी दी गई ।वहीं पटना की टीम ने अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अनुपस्थित पाया। टीम द्वारा अंचल लेखापाल उमेश यादव को कड़ी फटकार लगाई गई। इस कार्य हेतु अभिनंदन कुमार को निगरानी टीम ने धन्यवाद दिया। टीम के साथ इंस्पेक्टर संजय कुमार चतुर्वेदी , शशिकांत कुमार, मणिकांत कुमार , धर्मवीर कुमार, राजीव कुमार सहित 15 सदस्य टीम उपस्थित थे।