12 से 14 दिसम्बर तक होगा विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग, तेज हुई तैयारी

बेगूसराय, 28 नवम्बर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 12 से 14 दिसम्बर तक प्रस्तावित अभ्यास वर्ग तथा प्रखंड एवं नगर इकाई गठन की तैयारी तेज हो गई है। उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी तथा विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई की बैठक शनिवार को जीडी कॉलेज में आयोजित किया गया।

मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने बताया कि 12 से 14 दिसम्बर तक दरभंगा में प्रांतीय अभ्यास वर्ग होना है। जिसमें बेगूसराय से बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा प्रतिनिधि भाग लेंगे। अभ्यास वर्ग में बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी। नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार ने बताया कि 29 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक बेगूसराय के सभी प्रखंडों एवं नगर में इकाई गठन किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने बताया कि बेगूसराय के सभी कॉलेजों में समस्या का अंबार लगा हुआ है। प्राचार्य को बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई निदान नहीं निकलता है। कॉलेज डिग्री बांटने की एक मंहगी दुकान बन गई है।

छात्र-छात्राओं को भी अपने अधिकार एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठानी चाहिए। मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार तथा अभाविप कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लगातार बेगूसराय के सभी कॉलेजों में ‘में आई हेल्प’ लगाकर छात्र-छात्राओं का निःस्वार्थ भाव से सहयोग कर रही है। विद्यार्थी परिषद लगातार रचनात्मक कार्य करके छात्र-छात्राओं को मंच देने का कार्य करती है। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मिल कर छात्र हित से संबंधित मुद्दों, बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना, तत्काल उपकेन्द्र चालू करवाने, सभी कॉलेजों में प्रोफेसर और कर्मचारियों की कमी दूर करने तथा अन्य मुद्दों का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।