Video : शनिवार को बसही बांध का क्या हाल है : कैसे उठा अफवाह तो खौफनाक मंजर याद कर सिहर गए लोग

डेस्क : बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड के बसही गाँव में बूढ़ी गंडक नदी के बायें तटबन्ध की तस्वीर , वाकई में बसही वासी के द्वारा बाढ़ से निपटने का हौसला और तरकीब दोनों सलाम करने के काबिल है। आज शनिवार की यह तस्वीर बसही बांध की है जहाँ यह तैयारी उस जज्बे को परिभाषित करते हैं, जो दो दिन से बसही में बसही वासियों के द्वारा फ्लड फ़ायटिंग की जा रही है। जिला प्रशासन और बाढ़ विभाग के अधिकारी ने भी बसही के हालात को काबू में करने का जो दावा किया है वो धरातल पर दिख रहा है। अफवाह के कारण ना जाने लोग बसही के बारे में क्या क्या बातें सुनते रहे।

कैसे उठा अफवाह एक ग्रामीण युवक ने बताया कि गुरुवार को एक बाइक सवार दो युवक ने बांध से देखकर लौटते समय गाव में हल्ला मचा दिया कि बांध टूट रहा है।लोगों में अफरातफरी मच गई । वहीं कुछ लोग अपने सामान सुरक्षित जगह पहुंचाने लगे। लेकिन ग्रामीण घरों में ही रहे । लगातार ग्रामीणों के द्वारा बाढ़ से निपटने की तैयारी मुक्कमल रूप से धरातल पर उतारी गई है। जिसके फलस्वरूप अभी तक सभी बसही वासी सुरक्षित हैं।

खौफनाक है बसही की 2007 के उस रात की चर्चा ठीक 13 साल पहले दो अगस्त 2007 की रात उक्त बसही गाव में आठ बजे रात के समय बांध टूट गया। धारा के सामने खड़े बिल्डिंग धराशायी हो गए । मनुष्य , जानवर घर , पेर एक एक कर पानी की धार में बहने लगे । और खौफनाक मंजर में कुछ भाग चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड और खोदबन्दपुर प्रखण्ड का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया था। अभी जो SH 55 है उसको काटती। हुई नदी की धार बह रही थी। जो यादें ताजा होते ही आज भी बसही के लोगों की रूह कांप जाती है। कई लोग आज भी लापता हैं। जिनका आजतक कोई भी अता पता नहीं चला है। और नुकसान का कोई भी आंकलन बोले तो कम होगा ।