VIDEO: बेगूसराय बीजेपी इस नेता ने उड़ाई पीएम मोदी की अपील की धज्जियां,जाने क्या है मामला

डेस्क : कोरोना काल में सुनील राम घर आये तो गाव बाले को लगा अयोध्य्या के राम ही वनवास काटकर घर वापस आये हैं। स्वागत की तैयारियां ऐसी मानो अस्पताल से नहीं अंतरिक्ष से आये हों। लेकिन फिर उसके बाद प्रशासन ने जब केस किया तो खुशियां ढोल नगारे सब फुस्स हो गए, जिससे बेगूसराय वासियों एवं बिहार भाजपा के लिए इनदिनों एक बीजेपी नेता ही सरदर्द बनकर उभरे हैं। जहाँ देश के प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना से जंग को जनांदोलन बनाने की बात कही गयी है।

वहीं बिहार के बेगूसराय तेघड़ा में बीजेपी बिहार के दलित प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील राम ने प्रधानमंत्री के द्वारा कही गई बातों की धज्जियां उड़ाने से गुरेज करते नहीं दिखे। अभिवादन स्वीकारने को हाथ ऐसे हिलाए जैसे मानों ये आ गए हैं तो अब बिहार को कोरोना, बाढ़ सहित अन्य आपदाओं से बचाने की गारंटी लेके आये हैं। लेकिन वह नेतागिरी के चक्कर में भूल चुके थे कि बचाना तो उनके हाथ का नहीं लेकिन कोरोना की आग में झोंकने की पूरी ताकत भीड़ से भड़क सकती है। क्योंकि जिस रफ्तार से भीड़ नेताजी के तरफ और नेताजी भीड़ के तरफ बढ़ रहे थे मानों वर्षों के बिछड़े जैसे भरत और राम का मिलाप हो रहा हो ।

कोरोना से ठीक होकर लौटे थे बीजेपी नेता कोरोना को मात देकर भाजपा नेता अपने गांव वै पहुंचे तो उनके स्वागत में पहुंचे समर्थक खुशी हो में यह भूल गए कि नेताजी एक संक्रामक म बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल से वापस रा आए हैं। भाजपा नेता के गांव पहुंचने पर क दर्जनों ग्रामिणों ने एंबुलेंस के पास पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग ल की धज्जियाँ उड़ाते हुए ना ग सिर्फ उनका स्वागत किया, बल्कि पटाखा प फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार भी किया। अब जिला प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली है तो भाजपा नेता सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज करा दिया गया है।

भाजपा नेता के स्वागत करने बाली भीड़ ने सिर्फ लॉक डाउन नहीं तोड़ा बल्कि उसमें संक्रमित मरीज भी थे

आरोप है कि नेताजी के स्वागत के दौरान सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन ही नहीं किया गया बल्कि उनके स्वागत जुलूस में शामिल वैसे लोग भी थे जो कोरोना से पॉजिटिव होकर होम क्वारंटाइन थे गौरतलब है कि महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राम की कोरोना की रिपोर्ट पिछले 9 जुलाई को पॉजिटिव आई थी और उन्हें गंभीर वायरल लोड की रिपोर्ट के बाद पटना रेफर कर दिया गया था। इलाज के बाद सुनील राम की रिपोर्ट पटना में जब निगेटिव आई तो चिकित्सकों ने उन्हें होम क्वारेंटाइन का निर्देश देते हुए घर वापस भेज दिया। सुनील राम कोरोना निगेटिव होने के बाद रविवार को जब अपने गांव खिदिरचक पहुंचे तो उनके स्वागत में दर्जनों लोग पहुंच गए। वहीं इस पूरे मामले पर एसडीओ तेघड़ा ने जांच के आदेश दिए हैं।