भगवानपुर प्रखंड किसानों के फसल क्षति मुआवजा आवेदन का सत्यापन कार्य युद्ध स्तर पर जारी

भगवानपुर (चन्दन शर्मा की रिपोर्ट) : सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के किसानों को खरीफ फसल सहायता योजना 2019 का लाभ मिलेगा। इस संबंध में भगवानपुर के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर के आदेश के आलोक में आवेदन के सत्यापन का कार्य सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसमें जो किसान ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन दे चुके हैं, उनमें से डाउनलोड हुए आवेदन का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।

इसमें किसान सलाहकार अभिनव कुमार,पंकज कुमार सहित अन्य किसान सलाहकारों द्वारा किसानों के आवेदन का सत्यापन कर उनका फ़ोटो अपलोड किया जा रहा है तथा उक्त आवेदन सत्यापन के बाद चयनित सभी किसानों को अनुदान की राशि किसानों के खाते में विभाग द्वारा भेजी जाएगी.साथ ही सभी किसान सलाहकार व पैक्स अध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह,अवधेश सिंह,सुबोध कुमार,अभिषेक राय, गौरीशंकर राय शाहित आदि पैक्स अध्यक्षों ने किसानों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्स व लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक भी रहने का आग्रह किया . समाजिक दूरी बनाकर रहा अति आवश्यक है।