बेगूसराय: मुरली टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए नई दरें लागू, जानिए- किस वाहन पर कितना लगेगा टोल

डेस्क : बेगूसराय के रास्ते समस्तीपुर-दरभंगा जाने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर निकल कर सामने आई है। आपको बता दें कि बछवारा स्थित गोविदपुर मुरली टोल टाल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए एनएचएआइ (NHAI) ने नई दरें निर्धारित कर दी है। यह नई दर 1 अप्रैल 2022 से लागू हो गया है। इसके लिए टाल प्लाजा के विभिन्न बूथों पर अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित कर दी गई है।

इसके साथ साथ टाल प्लाजा से गुजरने के लिए दो अप व दो डाउन बूथ के साथ-साथ दोनों और से बड़े वाहनों के गुजरने के लिए वीआइपी लेन बनाए गए हैं। अप व डाउन बूथ से गुजरने के लिए फास्टैग रीडर लगे हैं। गाड़ियों में लगे फास्ट टैग से वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुक कर पर्ची कटाने के लिए नकद रुपये देने की जरूरत नहीं पड़ती है। लगाए गए रीडर गाड़ी के 20 से 30 मीटर के दायरे में आते ही रीडर फास्टैग से कनेक्ट हो जाता है। इससे एनएचएआइ को टाल टैक्स स्वत: भुगतान हो जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि टॉल प्लाजा पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश विदेशों से राजकीय दौरे पर आए हुए विदेशी मेहमान, एंबुलेंस, शव वाहन, मान्यता प्राप्त पत्रकार आदि को toll tax से मुक्त रखा गया है।

1 अप्रैल से लागू नए दर इस प्रकार है

  • कार, जीप, वन लाइट मोटर वाहन – अप 35 रुपये अप व डाउन 55, मासिक पास 1250 अप 40 रुपये, अप व डाउन 60 मासिक पास -1375
  • लाइट कमर्शियल वाहन, मिनी बस – अप 60 रुपये, अप व डाउन 90 रुपये, मासिक पास 2020 रुपये नई दरें- अप 65 रुपये, अप व डाउन सौ रुपये, मासिक पास 2225 रुपये
  • बस ट्रक (2 एक्सएल) पुरानी दर – अप 125 रुपये, अप व डाउन 190 रुपये, मासिक पास 4230 रुपये नई दर – अप 140 रुपये, अप व डाउन – 210 रुपये, मासिक पास – 4660 रुपये, पुरानी दरें-
  • कामर्शियल वाहन (थ्री एक्सएल) अप – 140 रुपये, अप व डाउन 210 रुपये, मासिक पास – 4615 रुपये, – नई दर अप – 150 रुपये, अप व डाउन – 230 रुपये, एवं मासिक पास – 5080 रुपये
  • एचसीएम ईएमई, एमएवी (फोर टू सिक्स एक्स एल) पुरानी दर अप- 200 रुपये, अप व डाउन 300 रुपये, मासिक पास 6630 रुपये, नई दर- अप 220 रुपये, अप व डाउन 330 रुपये, एवं मासिक पास 7305 रुपये
  • ओवरसाइज वाहन ( सेवन अथवा मोर एक्स एल) पुरानी दर – अप 240 रुपये, अप व डाउन 365 रुपये, मासिक पास 8075 रुपये- नई दर- अप 265 रुपये, अप व डाउन 400 रुपये, मासिक पास 8895 रुपये निर्धारित किया गया है।