वात्सल्य भारत ने शुरू किया कोरोना जागरूकता अभियान, प्रथम चरण में बीहट बाजार के चिन्हित जगहों को किया सेनेटाइज

बीहट : बुधवार को वात्सल्य भारत फॉउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना जागरूकता अभियान की शुरुआत किया। इस अभियान के शुरुआती चरण में फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद बीहट बाजार को सैनिटाइज किया। नगर परिषद की गाड़ियां जहाँ तक नहीं पहुँचती थी उसको नज़र में रखते हुये नगर परिषद बीहट के सौजन्य से बीहट बाजार के गली-गली जाके छोटे बड़े व्यवसायों के दुकान तक पहुंच कर उसको सनिटीज़ किया। प्रातः काल में ही दुकानों के बन्द रहने के अवसर को देखते हुये पूरे बीहट बाजार को सैनिटाइज किया गया। इस अभियान की जानकारी देते हुए वात्सल्य भारत फाउंडेशन के संस्थापक विकाश ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के कोरोना के केस आ रहे रहे वो सब सामुदायिक फ़ैलाव की ओर इशारा कर रहें हैं।

ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम खुद के अंदर जागरूकता लायें। मौके पे मौजूद वात्सल्य भारत के अध्यक्ष सूर्या सिंह ने कहा कि सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई है अब कुछ ज़िम्मेदारी को हमें भी उठाना होगा । Covid 19 से हमें मिलकर लड़ना होना। फाउंडेशन के सलाहकार मधुकर जी ने कहा कि वत्सल्य भारत फाउंडेशन सिर्फ बीहट बाजार ही नही तमाम सार्वजनिक जगहों पे जाके सैनिटाइज करेगी तथा लोगों के बीच कोरोना जैसी वेस्विक महामारी को लेके एक एक व्यक्ति विशेष तक जागरूकता फैलायेगी। मोके पे महज़ूद उपाध्यक्ष अंशु कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पे सामजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। मोके पे महासचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, आनंद कुमार, दीपक कुमार,अभिजीत, मंजेश कुमार, आदित्य ,अमित ,गुंजन ,हर्ष, बंटी एवं पूरी वत्सल्य भारत की टीम मौजूद थी।