कोरोना से बचाने को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएगी ‘वात्सल्य भारत फाउंडेशन’

बीहट : कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण और आंकड़ों को लेकर ‘वात्सल्य भारत फाउंडेशन’ ने बैठक आयोजित किया। उक्त बैठक शनिवार को बेगूसराय के बीहट में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष सूर्या सिंह ने सामाजिक स्थलों पर भीड़ जमा होने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि बाजार में भीड़ कम लगे इस पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। अतः सामाजिक स्थल पर मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

मौके पर मौजूद संस्थापक विकास वैभव ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से उबरने के लिए समाज के लोगों के बीच उच्च स्तर के जागरूकता की आवश्यकता है।समाज के लोगों को पुलिस की लाठियों से डर कर नहीं खुद की समझदारी से काम लेना होगा।फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अंशु कुमार ने छोटे व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक पहल करने की अपील की। मौके पर कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार महासचिव चंदन कुमार, राजेश कुमार एवं अभिजीत कुमार उपस्थित रहे।