वत्सल्य भारत फॉउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बीहट बाजार को किया सैनिटाइज

डेस्क : वत्सल्य भारत फॉउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसी वेस्विक महामारी को देखते हुये नगर परिषद बीहट बाजार को सैनिटाइज किया। बाजार के साथ साथ बीहट में कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों में तथा घर के आस पास के घरों में भी पूरी तरह से सनिटीज़ किया। बीहट बाजार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बीहट को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है तथा बीहट बाजार को सील किया गया है।

बीहट की सुरक्षा को देखते हुए गली-गली जाके छोटे बड़े व्यवसायों के दुकान तक पहुंच कर उसको सनिटीज़ किया गया। मौजूदा अभियान की जानकारी देते हुए वत्सल्य भारत फाउंडेशन के संस्थापक सत्यम सिंह विकास ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के कोरोना के केस आ रहे रहे वो सब सामुदायिक फ़ैलाव की ओर इशारा कर रहें हैं। ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम खुद के अंदर जागरूकता लायें। नियमों का पालन करे तथा घरों में रहें। मौके पे मौजूद वत्सल्य भारत के अध्यक्ष सूर्या सिंह ने कहा कि सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई है अब कुछ ज़िम्मेदारी को हमें भी उठाना होगा।

बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण से हम सब अभी भी कुछ हदों तक अनजान हैं तथा हम इसे सामान्य रूप से ले रहे हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है Covid 19 से हमें मिलकर लड़ना होगा। मौके पे महजूद टीम प्रियम के प्रमुख प्रियम रंजन सिंह ने कहा कि अभी हम सब को मिलके एक दूसरे का साथ देना होगा ताकि हम सब मिलकर कोरोना के फ़ैलाव के चैन को तोड़ पाये । लोगों से अपील करते हुऐ उन्होंने कहा कि मास्क अवश्य लगाये तथा सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखे।

मोके पे महजूद साईकल पे संडे टीम के अंशु कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आस पास कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज हो उन्हें सकारात्मक तरीके से देखे और कोरोना से लड़ने के लिये शुभकामनाएं दें। मोके पे महासचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार , अभिजीत कुमार, आनंद कुमार,राहुल कुमार,भानु कुमार,मंजेश कुमार,आदित्य ,अमित ,गुंजन ,अमन कुमार, बंटी, सौरभ राज विराट एवं पूरी वत्सल्य भारत फाउंडेशन की टीम मौजूद थी।