इस IAS अफसर का स्पेशल बना Valentine Day, ऑफिस में IPS से रचाई शादी

वायरल सन्देश : हाल ही में गुज़रे हुए दिन यानी की वैलेंटाइन डे पर पश्चिम बंगाल जिला हावड़ा के एक आइ ए एस अधिकारी ने अपना वैलेंटाइन का दिन यादगार बना लिया, क्यूंकि इस ही दिन उसने अपनी प्रेमिका संग विवाह कर उसको अपना जीवन साथी बना लिया। आईएएस का नाम तुषार सिंगला है जो की 2015 बैच के बंगाल कैडर के अफसर हैं। उनकी पत्नी भी उसी दर्जे पर आती हैं क्यूंकि वह बिहार में आई पी एस के तौर पर कार्यरत हैं जो की 2018 बैच की है, नाम उनका सिम्मी है और यह दोनों अधिकारी पंजाब के रहने वाले है। अगर इन दोनों की पोशाखों की बात करें तो दोनों ने बेहद ही बेहतरीन पोशाख पहनी है एक न डाला फॉर्मल ड्रेस तो दूजे ने इंडियन सारी से करा परिवार वालो को मोहित।

तुषार सिंघला की शादी को लेकर काफी अटकले उठ रही हैं क्यूंकि ऐसा बताया जा रहा है की उन्होंने अपने दफ्तर में शादी का पंजीकरण करवाने की अर्जी दी है। बीते शुक्रवार को जब पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हुई तो दोनों ने मंदिर में जाकर पूजा पाठ की प्रक्रिया को पूरा करा। राज्य के मंत्री और हावड़ा जिले के अध्यक्ष अरूप रॉय भी तुषार शुक्ला के इस फैसले से सहमत हैं। मंत्री ने कहा, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है। रजिस्ट्री के जरिये शादी करना भी एक कानूनी प्रक्रिया है। इसलिए इसे लेकर कोई विवाद नहीं है कि सरकारी दफ्तर में शादी हुई। दोनों लोगों ने पंजीकरण के दस्तावेजों पर सिग्नेचर किया है। ” आगे उनका कहना था की मुझे नहीं लगता की एक कार्यालय में दो लोगो की शादी को लेकर कोई सवाल होना चाहिए क्यूंकि यह कोई अपराध नहीं है। कोई उत्सव भी नहीं हुआ जिसपर सवाल उठाया जा सके, बस इन दोनों के द्वारा शादी के सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर हुए है, जिसमे कुछ गलत नहीं है।