बेगूसराय के वैभव राज ने देश के सबसे प्रतिष्ठित IIT-JEE परीक्षा में किया टॉप, मिला AIR-3 रैंक, बताया अपनी सफलता का मंत्र

डेस्क : भारत की जानी-मानी प्रौद्योगिकी संस्थान यानी कि आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस (IIT-JEE EXAM Results) के नतीजे आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। यह एग्जाम अपने आप में काफी कठिन माना जाता है। 2020 के जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में तकरीबन 1,50,000 अभ्यार्थी बैठे थे। आपको बता दें कि बेगूसराय (Begusarai) के वैभव राज (Vaibhav Raj) ने इस कठिन परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर तीसरी रैंक हासिल कर ली है और इसीके साथ इनका आई.आई.टी दिल्ली में प्रवेश पाने का रास्ता खुल चुका है।

वैभव राज ने अपनी तैयारी के बारे में बताया। उनका कहना है की वह अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा करते थे। इस तैयारी के लिए वे 2018 में ही कोटा गए थे और तभी आईआईटी में एडमिशन का सपना देखा था। वैभव का कहना है कि उन्होंने एलेन इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था ताकि वह तैयारी सही दिशा में कर सकें। कोटा में वह अपनी मां के साथ रह रहे थे जिन्होंने उनके इस कठिन सफर में काफी ज्यादा सपोर्ट किया। वैभव राज आईजेएसओ से गोल्ड मेडलिस्ट हैं, एवं दसवीं कक्षा में 98% नंबरों के साथ उत्तीर्ण है साथ ही 12वीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त है। इतना ही नहीं बल्कि वह ओलंपियाड के लिए भी चयनित हो चुके हैं जिसमें मुख्य सब्जेक्ट केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स और एस्ट्रोनॉमी है। बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने भी वैभव की इस सफलता पर ट्ववीट कर के बधाई दी है।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है “बेगूसराय के बेटे वैभव राज को IIT JEE में ऑल इंडिया रैंक 3 के प्राप्त करने पर बहुत बधाई, आगे भी इसी तरह बिहार, बेगूसराय और माता-पिता का यश बढ़ाते रहिए। दूसरे सभी सफल मेधावियों को भी शुभकामनाएं।”

अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए वैभव का कहना है कि कोटा आने से पहले मुझे केमिस्ट्री से बहुत ज्यादा डर लगता था लेकिन अब यह मेरा सबसे मन पसंदीदा विषय हो गया है। उनका कहना है कि उन्होंने सबसे सारे विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक को समझ लिया था और उन्हीं के हिसाब से अपना शेड्यूल तैयार करा था जिनसे उन्हें तैयारी करते वक्त काफी समय भी बचा और तैयारी अच्छे से हो गई। वैभव राज के पिता सुनील कुमार राय डायरेक्टरेट जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस-रक्षा मंत्रालय में सीनियर साइंटिस्ट ऑफिसर हैं। इनकी माता एक ग्रहणी हैं।