आज से शुरू हो जायेगा बिहार में टीकाकरण, सफाई कर्मचारियों को लगेगा सबसे पहले – जानें बेगूसराय का हाल

डेस्क : आज से टीका करण देश के कई राज्यों में शुरू हो जायेगा। इसीके साथ बिहार में भी आज टीका करण का पहला दिन है , यह एक राहत भरी खबर है उन सभी लोगो के लिए जो कोरोना से परेशान चल रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की हाजिरी में आईजीआईएमएस में सुबह 10.45 बजे से कार्य शुरू हो जायेगा। भारत के डॉक्टर और वैज्ञानिकों का मानना है की हम पूरी तरह से तैयार हैं कोरोना से निपटने के लिए।

बिहार में करीब 30 हजार लोगो की रजिस्ट्री की जा चुकी है। इस रजिस्ट्री के मुताबिक उनको टीका दिया जायेगा और सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण अनिवार्य है। आईजीआईएमएस के सफाई कर्मी और एम्बुलेंस चालाक इस वेक्सिनेशन को सबसे पहले लगवाएंगे। इस टीकाकरण से सबको बेहद ख़ुशी है और स्वास्थ्य मंत्री का कहना है की आज बेहद ही ख़ुशी का दिन है। पूरे राज्य में 4 लाख से ऊपर लोगो ने रजिस्टर करवा रखा है। सरकारी सेंटर 300 और निजी सेंटर 49 हैं जिनके साथ हम कोरोना से लड़ने मैदान में उतर चुकें हैं।

पूर्वी बिहार के जिलों में भी तैयारी पूरी है। लेकिन हर रजिस्टर करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर मेसेज प्राप्त नहीं हुआ है। इसका सीधा अर्थ यह है की तकनिकी खराबी के चलते लोगों को मेसेज समय रहते नहीं मिल पा रहा है, उम्मीद है की शाम या रात तक उनको मेसेज पहुँच जाएगा। कई जिलों में पोर्टल की समस्या भी आई है। आपको बता दें की टीकाकरण के इस कार्य में लोगो को मेसेज भेजना अनिवार्य है और यही एक मात्र ऐसी वजह है जिससे हर रजिस्टर व्यक्ति को जानकारी मिल पायेगी।

इस वक्त बेगूसराय में 8 केन्द्रो का निर्माण किया गया है। 40 कर्मियों की तैनाती भी की गई है। सीवान में यह कार्य पुलिस की मौजूदगी में शुरू किया जायेगा। गोपालगंज में 8 केंद्र गठित किये गए हैं। नालंदा , पटना , गया और आरा में सबसे ज्यादा रजिस्टर व्यक्ति हैं और वैक्सीन को केन्द्रो तक पहुंचा दिया गया है।