बेगूसराय में आज अधिकांश केंद्रों पर ठप रहेगी 18 प्लस वालों के लिए टीकाकरण

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में आज अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर 18 प्लस एज ग्रुप वालों के लिए टीका के अभाव में टीकाकरण ठप रहेगा । गुरुवार को जिले में 18 प्लस एज ग्रुप वालों के लिए एलॉटेड टीका की कमी के कारण अधिकांश केंद्रों पर 18 प्लस से ज्यादा लोगों के एज ग्रुप का टीकाकरण कार्य बाधित रहेगा। डॉक्टर गोपाल मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक जिस सेंटर पर कुछ भाईल बचा हुआ होगा उस सेंटर पर 18 प्लस के लोगों का टीकाकरण हो पाएगा।

बीते 22 मई को 13250 डोज मिली थी। इनमें से 23 मई को 5405 डोज , 24 मई को 5425, 25 मई को 1917 एवं 26 मई को 6433 यानी कुल 13380 डोज 18 प्लस वाले लोगों को लगाई जा चुकी है। राज स्वास्थ्य समिति के द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की स्थिति में सभी प्रखंडों में 18 प्लस के लोगों का टीकाकरण आरंभ किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार टीका एक्सप्रेस वाहन एवं सभी पीएचसी में 45 प्लस एवं 60 प्लस लोगों का टीकाकरण गुरुवार को निर्बाध रूप से जारी रहेगा।

बताते चलें कि बेगूसराय में यह दूसरा मौका है जब अगर पुलिस वालों का टीकाकरण बंद रहेगा । इससे पहले भी एक बार खत्म होने के कारण था लेकिन तुरंत ही टीका मिलने के बाद टीकाकरण जा रही हो गया था। इस बार भी जल्द ही टीका उपलब्ध होने की स्थिति में जल्द से जल्द टीकाकरण फिर से शुरू की जाएगी।