मंझौल स्थित शहीद होमगार्ड जवान राजवर्धन के घर संवेदना प्रकट करने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

बेगूसराय : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को बेगूसराय के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरान वे वीरपुर थाना के हाजत में मृत युवक के परिजन , संदेहास्पद अवस्था मे मृत नावकोठी के सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर सन्तोष शर्मा के परिजन और लोहियानगर ओपी में कार्यरत शहीद होमगार्ड जवान राजवर्धन रंजन उर्फ पिंटू के घर पर पहुंचे । उन्होंने उक्त व्यक्तियों के स्वजनों से मिलकर ढाँढस और हिम्मत दी साथ ही साथ बिहार सरकार की कानून व्यवस्था पर जमकर भड़ास निकाली ।

रालोसपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मंझौल पहुंचे

मंझौल के बिचखना टोला पहुंचकर उन्होंने शहीद के पिता होमगार्ड जवान हरेराम सहनी से मिलकर ढाँढस बढ़ाया और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में सरकारी तंत्र अपराधियों के हवाले है। सरकार के हाथ में लॉ इन आर्डर नहीं है तो स्वभाविक रूप से अपराधी अपने हाथ मे कानून व्यवस्था लेंगे ।