कोरोना की लड़ाई में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताई मूलमंत्र

डेस्क : इस वक्त सम्पूर्ण विश्व कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ने के लिये एकजुट है। इस एकजुटता का अभी तक का जो कॉमन फेक्टर है वह एक मात्र चीज है सोशल डिस्टेंसिंग यानि कि सा माजिक दूरी , हमारे देश में कोरोना से जंग में यह अब तक का सबसे कारगर हथियार साबित हुआ है। इसकी महत्ता को भांपने के तुरंत बाद देश के प्रधानमंत्री ने देशव्यापी लोकडॉवन की घोषणा एक महीने पहले की थी , और 21 अप्रैल को फिर इसी मूलमंत्र के पालन को लेकर कोरोना कि लड़ाई में केंद्रीय मंत्री सह बेगुसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने आम जनता से ट्वीट कर अपील किया है।

क्या है ट्वीट … आइये पढते हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने ट्वीट किया है कि प्लेग के समय भी जिसने सोशल डिसटेंसिंग मेंटेने किया और घर से निकल कर खेत की ओर चले गए,वो बँच गए। घर में रहें या खेत में रहें, जहां भी रहें सोशल डिसटेंसिंग मेंटेन करें।