बेगूसराय जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मार्च तक इतने घरों का निर्माण है लक्ष्य, पूरे हुए मात्र …

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय जिले के सभी 18 प्रखंडों में वित्तीय वर्ष 2016 -17 से लेकर 20 – 21 तक प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल 1 लाख 30 हजार 595 घरों का निर्माण लक्ष्य जिला में तैयार करने के लिए दिया गया था। इनमें से सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि 1 लाख 1 हजार 14 लाभुको के खातों में राशि उपलब्ध करा दी गई।

प्रथम किस्त की राशि प्रत्येक प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के खाते में 40 – 40 हजार रुपये के हिसाब से डाल दिए गए हैं । जबकि 01 लाख 20 हजार रुपए के हिसाब से प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक लाभुकों के खातों में तीन किस्तो में भेजा जाएगी। प्रधानमंत्री आवास के सभी लाभुकों को हर हाल में 31 मार्च 2021 तक घर तैयार कराके उनके घरों में प्रवेश करा देना है। फिलहाल जिले में 59 हजार 51 लाभुको को प्रधानमंत्री आवास अभी तक अनकंप्लीट बचा है। उक्त जानकारी जिले के डीडीसी सुशांत कुमार ने दी । बेगूसराय सदर प्रखंड में कुल लक्ष्य 7096 दिया गया था। इनमें से 5104 लाभुकों के खातों में प्रथम किस्त की राशि भी डाल दी गई है। 2862 लाभुक घर तैयार भी कर चुके हैं। 2242 लाभुक अभी भी प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए बचे हुए हैं।

किस प्रखंड में कितना लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास अभी भी बनाने के लिए बचा हुआ है — उनकी सूची एक नजर में नीचे देखे :–

  1. बछवाड़ा प्रखंड में लक्ष्य 5937, पेंडिंग 1487
  2. बखरी में लक्ष्य 12489 पेंडिंग 3029
  3. बलिया में लक्ष्य 10318 ,पेंडिंग 3438
  4. बरौनी प्रखंड में लक्ष्य 5416, पेंडिंग 1942
  5. बेगूसराय में लक्ष्य 7096, पेंडिंग 2242
  6. भगवानपुर में लक्ष्य 8450, पेंडिंग 3354
  7. बीरपुर में 4824 लक्ष्य ,पेंडिंग 1368
  8. चेरिया बरियारपुर में लक्ष्य 7136 ,पेंडिंग 2692
  9. छौराही में लक्ष्य 5415,पेडिंग 2018
  10. डंडारी में 6454 ,पेंडिंग 2334
  11. मंसूरचक में 10761,पेंडिंग 3908
  12. मटिहानी में लक्ष्य 2343 पेंडिंग 1001
  13. नावकोठी में लक्ष्य 6694,पेडिंग 1856
  14. साहेबपुर कमाल में 5937, पेडिंग 1487
  15. शाम्हो में लक्ष्य 12489 पेंडिंग 3291
  16. तेघड़ा में 10318 लक्ष्य, पेंडिंग 3438 है।

उपर्युक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को 31 मार्च 2021 तक निर्माण कार्य पूरा करना है ।