ट्विटर के टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है “उड़ता बिहार मरता भूमिहार”, जानें क्या है मामला ?

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ट्विटर से आ रही है जहां #उड़ताबिहारमरता_भूमिहार का ट्रेंड चलाया जा रहा है, यह ट्विटर ट्रेंड टॉप ट्रेडिंग में आ चुका है, आपको बता दें इस हेजटेग के साथ ट्वीट करते हुए बिहार के लोग ट्विटर पर नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर सवाल उठा रहे है, आपको बतायें शाम 6 बजे तक लगभग 27 हजार ट्वीट्स आ चुके थे,हमारे तफ्तीश में इस हेजटेग से ट्विटर ट्रेंड चलाने का मुख्य वजह जो सामने आई है वह यह है कि सत्ताधारी दल के जदयू नेता समर्थित गोली चलाने बाले अपराधी को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा मिले, सत्ता प्रयोजित अपराध पर लगाम लगे,साथ ही साथ बिहार सरकार के द्वारा प्रदेश के अंदर किसी एक खास जाति को टारगेट करना बंद किया जाय।

क्या था मामला एक नजर में पढिये और समझिये बीते दिनों बिहार के गया जिला अंतर्गत कोंच थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद जदयू नेता के संरक्षित हमलावर दिन दिहारे चार युवको पर गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें दो युवक की मृत्यु हो गयी, और दो गम्भीर से घायल निजी अस्पताल में इलाजरत हैं, आपको बता दें जिन चारों युवक पर गोलीबारी की गयी वो भूमिहार जाति के हैं, वहीं गोलीबारी की घटना जदयू नेता के गैंग के तरफ से की गई है, स्थानीय लोगों की मानें तो स्थानीय पुलिस प्रशासन किसी दबाब में आकर उचित कानूनी कारवाई और ठोस कदम उठाने से कतरा रही है, गया एसएसपी के बयान के मुताबिक दो लोगो की गिरफ्तारी की गई है, उचित कानूनी कारवाई की जा रही है।