श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के शिलान्यास के पावन अवसर पर बेगूसराय के ये दो व्यक्ति बने साक्षी

डेस्क : लगभग 500 साल के बाद रामजन्मभूमि अयोध्या में बुधवार को भव्य राममंदिर के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भूमिपूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बिहार के बेगूसराय जिला के दो व्यक्ति अलग अलग कामों में महत्वपूर्ण भूमिका में थे। जी हम बात कर रहे हैं बेगूसराय निवासी आईपीएस ऑफिसर दीपक और बरौनी निवासी वेदाचार्य गंगाधर पाठक जी का। दरअसल बेगूसराय की मिट्टी की धमक कहें या सौभाग्य जो देश के अलग अलग हिस्सों में महत्वपूर्ण कार्यों में अक्सर दिखता रहता है।

वहीं अयोध्या में बुधवार को आयोजित मन्दिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में विद्वान पंडित मंडली का नेतृत्व बेगूसराय के बरौनी निवासी गंगाधर पाठक जी कर रहे थे। इससे पहले भूमिपूजन कार्यक्रम के मुहूर्त तय होते ही योगी सरकार ने तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर दीपक कुमार की पोस्टिंग अयोध्य्या के एसएसपी / डीआईजी के रूप में की गई थी। आज पूरा बेगूसराय इस बात से गौरवान्वित है कि इस कोरोना काल में जहाँ इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए वही बेगूसराय के लाल दीपक और वेदाचार्य ने प्रभु श्रीराम के समक्ष बेगूसराय की उपस्थिति दर्ज करवाई।