केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ

गढ़हरा : केन्द्रीय विद्यालय गढ़हरा में शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय संगठन, पटना रीजन की ओर से बालकों के लिए दो दिवसीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। शनिवार को आयोजित मैच में 2-0 से केंद्रीय विद्यालय झपहाँ मुजफ्फरपुर ने केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद को, 2-1 से केंद्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी ने केंद्रीय विद्यालय किशनगंज को तथा 2-1 से केंद्रीय विद्यालय कटिहार ने केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा को पराजित किया।

इस खेल प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार, रामाज्ञा सिंह, अनिल कुमार,अंजनी कुमार, भवेश कुमार अपना अहम योगदान दिए। मौके पर केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा के प्रभारी प्राचार्य प्रेमनाथ सिंह ने बताया कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बिहार राज्य के अलग-अलग 13 केन्द्रीय विद्यालयों में से कटिहार, झपहाँ मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, जमालपुर, किशनगंज, नालंदा, समस्तीपुर, मोकामा, बेली रोड पटना, खगड़ि‌या, सोनपुर, एच. एफ. सी. बरौनी एवं गढ़हरा के 187 प्रतियोगी 18 अभिभावक शिक्षकों के साथ भाग ले रहे हैं। खेल शिक्षक अमिय अभिलाष दत्त ने बताया कि तेरह केन्द्रीय विद्यालयों को चार ग्रुप में बाँटकर लीग पद्धति से मैच कराया जा रहा है।

उक्त प्रतियोगिता में चयनित छात्र राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पटना संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में विमलेंदु कुमार, टीपी गुप्ता,एनके झा, रत्नेश कुमार, रतन सिंह, दीप्ति श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, अमृत झा, सुब्रतो पॉल, जीएस ठाकुर, जीपी साह, वीके सिन्हा , शर्मिला आदि मुख्य रूप से सहयोग दे रहे हैं