ट्रेन सेवा के बाद अब विमान सेवा भी होंगी चालू, जानिए कब से शुरू हो सकती है बुकिंग

डेस्क : हाल ही में यह खबर आई है कि आईआरसीटीसी ने अपनी ट्रेनों को वापस चलाना चालू कर दिया है इतने लंबे समय के इंतजार के बाद अब हवाई सेवा भी चालू करने की घोषणा जल्द ही सुनने में आ सकती है इस बीच कई लोग इस उम्मीद में थे कि काश फ्लाइटों को भी फटाफट चालू कर दिया जाए लेकिन हम आपको बता दें कि अब आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार जल्द ही फ्लाइट सेवाएं भी चालू करने वाली है उम्मीद जताई जा रही है कि 18 मई से फ्लाइट को वापस चालू कर दिया जाएगा अगले एक या दो दिनों में केंद्र सरकार एयरपोर्ट चालू करने का फैसला सूना सकती है रविवार को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सचिव प्रदीप सिंह खारोला न्यू दिल्ली एयरपोर्ट जाकर सुरक्षा इंतजामों का अच्छे से अवलोकन करने के बाद बताया कि 18 मई से एयरपोर्ट खोलने की घोषणा भारत वासियों को सुनने को मिल सकती है।

इस मामले से जुड़े एक अन्य अधिकारी का कहना है कि एयरपोर्ट खोले जाएंगे लेकिन कुछ सुरक्षा नियमों के साथ ही जैसे कि एयरपोर्ट में आपको मास्क और दस्ताने पहनना बेहद ही आवश्यक होगा इसके अलावा अगर आप एयरपोर्ट पर प्रवेश कर रहे हैं तो आरोग्य सेतु एप आपके मोबाइल में होना चाहिए साथ ही कोरोना वायरस से मुक्त होने का सर्टिफिकेट भी दिखाना पड़ेगा, इसके साथ ही साथ काउंटर की लाइन से लेकर प्लेन में बैठने तक 4 मीटर की दूरी रखना अनिवार्य रहेगा।

कुछ ही समय पहले यानी कि करीब 1 हफ्ते पूर्व हरदीप सिंह पुरी ने इशारे दिए थे कि एयरपोर्ट को भी जल्दी खोला जा सकता है जिसमें उन्होंने पहले चरण में सिर्फ ग्रीन जोन वाले शहरों से इसकी शुरुआत करने को कहा था अब जबकि फिलहाल एयरपोर्ट खोलने संबंधी कोई घोषणा नहीं की है परंतु उम्मीद पूरी तरीके से जताई जा रही है कि आज या कल में इसकी घोषणा हो सकती है।