ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
डेस्क : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह की याद में रविवार को बच्चों की पाठशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की पाठशाला के संचालक रौशन कुमार, संरक्षक डॉ. राहुल कुमार एवं संजय सिंह, दिवंगत सजग सिंह के क्लासमेट अमित जायसवाल, विशाल, सूर्यप्रताप, अमित, वैभव, मणिकांत, सुमित, अभिषेक झा, नितेश रंजन, अभिषेक जयसवाल, पाठशाला के शिक्षक अशोक कुमार, रजनीकांत, गुलशन समेत सैकड़ों बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
संचालक रौशन कुमार ने बताया कि संघ-संगठन से लेकर सामाजिक कार्यों में सजग का रुझान रहा, साथ ही साथ कई कार्यों में हम दोनों ने साथ कार्य किया है। वहीं सजग के सहपाठी और क्लासमेट अमित जायसवाल ने मित्र को याद करते हुए कहा कि साथ पढ़े साथ आगे बढ़े और अभी कम समय में ही उसका यूं छोड़कर चले जाना काफी कष्टदायक है। हम सब उसके आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। डॉ. राहुल कुमार एवं संजय कुमार ने कहा ऐसी दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह पर रोड एक्सीडेंट एम्बुलेंस और शहर में ट्रामा सेंटर की जरूरत है। इसके लिए तमाम जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और समाज के सभी वर्गों को पहल करने की जरूरत है।