पहली बार मेन लाइन होकर हावड़ा से बेगूसराय पहुंचीं ट्रेन,चालक और यात्रियों का हुआ स्वागत

डेस्क : रविवार को बेगूसराय के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया । जब पश्चिम बंगाल में हावड़ा जंक्शन से चलकर भाया मेन लाइन होकर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहली बार कोई ट्रेन पहुंची। जिसके बाद बेगूसराय स्टेशन पर दैनिक रेलवे यात्री संघ के लोगों ने ट्रेन चालक व असिस्टेंट चालक को माला पहनाकर खूब स्वागत किया। कोलकाता से चलकर ट्रेन में बैठकर घर पहुंचने वाले यात्रियों का भी स्वागत लिया गया।

ट्रायल के तौर पर यह ट्रेन सिर्फ एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई गई थी जिसके बाद इस ट्रेन में यात्रियों ने जितना रेलवे का अनुमान था उससे ज्यादा का बुकिंग करवाया । इस मौके पर रेलवे यात्री संघ महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि एक साजिश के तहत हाट बाजार एक्सप्रेस को सहरसा भेजकर बेगूसराय से कोलकाता के लिए उपलब्ध एकमात्र सीधी रेल सेवा को बंद कर दिया गया था । अब जरूरत है बेगूसराय रेलवे स्टेशन से हावड़ा की ट्रेन मिलने पर लोगों को हाथीदह और मोकामा जाने से निजात मिलेगा ।बेगूसराय की कोलकाता से डायरेक्ट ट्रेन मिलने पर बेगूसराय में व्यवसायिक गतिविधियों को बल मिलेगा।

बेगूसराय स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद रेलवे द्वारा जारी है। बताते चलें कि रविवार की सुबह इतिहास में पहली बार दीपावली को लेकर हावड़ा से चली वनवे स्पेशल ट्रेन बेगूसराय स्टेशन पहुंची। हावड़ा से शुक्रवार की रात 10 बजे चली इस ट्रेन के रविवार की सुबह 09:12 पहुंची । दैनिक यात्री रेलवे संघ के लोगों ने हावड़ा से बेगूसराय नियमित तौर पर इस ट्रेन को परमानेंट परिचालन किए जाने की मांग रेलवे से की है।