बेगूसराय में मानव श्रृखला जागरुकता को लेकर शाम में निकाला गया मशाल जुलूस

बेगूसराय : जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज प्रथा एंव बाल विवाह उन्मूलन के समर्थन में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में भारी संख्या में भाग लेने के लिए बेगूसराय रेलवे स्टेशन से शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए हजारों की संख्या में शनिवार की शाम मशाल जुलूस के साथ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा गांधी स्टेडियम के मैदान में पहुंचे और यहाँ पहुँचकर मशाल जुलूस का समापन हो गया । सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि कल 19 जनवरों रविवार को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में घर से बाहर निकल कर अपने पूरे परिवार के साथ सड़क पर आकर जल जीवन हरियाली के सर्मथन में 11:30 बजे दिन से लेकर 12: 00 बजे तक सड़क पर खड़ा होकर अपने जिले का इतिहास रचे।

इसके लिए उन्होंने संपूर्ण जिले वासियों को मशाल जुलूस के साथ जागरूक करते हुए आह्वान किया कि यह मानव श्रृखला जल, जीवन, हरियाली के सपोर्ट में सूबे बिहार में इस बार लगाया जा रहा है। इस मानव श्रृंखला को सभी लोग पर्व की भाँति की तरह मनाए। इस मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए जिले के सभी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के अलावे हमारे सभी शिक्षक गण, छात्र एवं छात्राएं, जीविका की दीदीयों के अलावे सभी लोग भारी उत्साह के साथ इसमें भाग ले ।डीएम ने सभी लोगों को इसमें शामिल होने की अपील करते हुए शनिवार की शान में उक्त बातें गाँधी स्टेडियम के मैदान में बोल रहे थे।

इस मशाल जुलूस का नेतृत्व स्वयं डीएम कर रहे थे।मशाल जुलूस में भारी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी एंव उनके सभी सहकर्मियों के अलावे, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं जीवीका की दीदीयाँ ने हिस्सा लिया ।

मशाल जुलूस में जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एडीएम मो० ब्लाग उद्दीन, डीडीसी रिची पांडे ,डीटीओ श्री प्रकाश, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ,सदर एसडीपीओ राजन सिंन्हां, डीआरडीए निदेशक मंजू प्रसाद, नगर आयुक्त अब्दुल हामिद, डीईओ देवेंद्र कुमार झा , अवर निबंधन पदाधिकारी राकेश सिह ,जिला परिषद के अध्यक्ष रविंद्र कुमार चौधरी, डिप्टी मेयर राजीव रंजण , जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय भाजपा के जिला अध्यक्ष राय , भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह , लोहिया आर्यभट्ट के निदेशक प्रो० अशोक कुमार सिंह अमर , सांसद प्रतिनिधि सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह अमर, प्रभारी डीपीआरओ भुवन कुमार, भाजपा के मीडिया प्रभारी शुभम कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अहसान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।