आज ही के देश दिन की आत्मा पर हुआ था हमला, देश के बहादुर सैनिकों और शहीदों को सलाम : गिरिराज सिंह

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : 19 साल पहले 13 दिसम्बर 2001 को संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में शहीद नौ लोगों को शनिवार को कृतज्ञ राष्ट्र श्रृद्धांजलि रहा है। तमाम शहीदों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सुबह से ही श्रद्धांजलि दी जा रही है। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शहीदों को नमन किया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश के उन बहादुर सैनिकों और शहीदों को सलाम। जिन्होंने आतंकवादियों और लोकतंत्र विरोधी से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ‘संसद’ की रक्षा की। यह राष्ट्र हमेशा उन बहादुर सैनिकों के प्रति आभारी रहेगा। जिन्होंने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

उल्लेखनीय है कि 13 दिसम्बर 2001 की सुबह आतंक का काला साया देश के लोकतंत्र की दहलीज तक आ पहुंचा था। देश की राजधानी के बेहद सुरक्षित जगह पर शान से खड़ी संसद भवन की इमारत में घुसने के लिए आतंकवादियों ने सफेद रंग की एम्बेसडर का इस्तेमाल किया था और सुरक्षाकर्मियों को धोखा देकर संसद परिसर में घुसने में कामयाब रहे। लेकिन उनके कदम लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र कर पाते उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें ढ़ेर कर दिया। आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मचारी, संसदीय सुरक्षा बल के दो कर्मी, सीआरपीएफ की एक महिला कर्मी तथा संसद भवन में काम करने वाले एक माली समेत नौ लोगों की मौत गई थी। उसके बाद से प्रत्येक साल देशवासी शहीद जवान समेत तमाम लोगों को नमन करतेेे आ रहे हैं।