आज 9 ट्रेन से आयेंगे प्रवासी मजदूर, रोजाना 8 से 10 गाड़ियां बिहार के लिए चलाने की तैयारी

डेस्क : बिहार के लोगों के लिए दो ट्रेनों को सोमवार को रवाना कर दिया गया था, इन दोनों ट्रेनों में करीब 25 सौ लोगों के होने की संभावना है यह ट्रेनें दानापुर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही पहुंचेगी। दानापुर के पास ही बने कैंप में सारे यात्रियों की चेकिंग करी जाएगी और टेस्टिंग भी करी जाएगी इस हेल्थ चेकअप से उनको होकर गुजरना पड़ेगा। इसके बाद मंगलवार को प्रधान सचिव अमृत ने कहा कि पंजाब और हरियाणा से भी बिहार के लिए ट्रेनें खुलने की संभावना है दोनों राज्यों के बीच बात हो चुकी है और सहमति भी जताई जा चुकी है साथ ही मंगलवार को कोटा कर्नाटक और केरल जैसी जगहों से 9 ट्रेनें बिहार पहुंचेंगी।

सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा यह बात सामने आई कि साफ तौर पर सरकार का प्रयास देखा जा रहा है जहां पर प्रतिदिन 8 से 10 ट्रेनें विभिन्न राज्यों से बिहार के लिए आ जा सकें। जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि बाहर से आ रहे लोगों के लिए अभी तक 2429 सेंटर बनाए जा चुके हैं यहां पर स्टील के बर्तनों में भोजन परोसा जा रहा है तीन समय का भोजन और दो बार दूध भी दिया जा रहा है अगर अलग से जरूरत पड़ती है तो कपड़े , तेल, साबुन की तो वह भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन कैंपों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि हर मरीज की गतिविधि पर नजर रखी जा सकें।

जैसे ही ट्रेन गंतव्य रेलवे स्टेशन पर पहुँचती हैं तो वहां पर चेकअप होता है। इसके बाद यात्रियों को जिस जिले में जाना होता है वहां के लिए बस मुहैया करवाई जाती है आपको बता दें कि ट्रेन के दानापुर पहुंचने के पहले ही पूरे स्टेशन परिसर को काफी बढ़िया तरीके से सैनिटाइज किया जाता है। दानापुर स्टेशन पर काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा रेलवे के काफी बड़े अधिकारी मौजूद थे, इससे पहले भी कोटा से तकरीबन 1000 छात्रों को लेकर ट्रेन गया पहुंची थी। आपको बता दें कि जैसे ही यह छात्र गया पहुंचे थे तो उन्होंने ताली बजाकर सबका धन्यवाद करा था यह ट्रेन रविवार को रात 9:00 बजे खोली गई थी पर अब यह गया पहुंच चुकी है और वे छात्र भी अब सही सलामत है गया जंक्शन में पहुंचने वाले लोग 364 नवादा के ढाई सौ और औरंगाबाद के 241 वही बात करें जहानाबाद की तो वहां पर 93 अरवल के 35 छात्र-छात्राएं शामिल थे।