जीडी कॉलेज की दुर्दशा पर सब्जी मंडी हटाने हेतु मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेगूसराय डीएम को लिखा पत्र

बेगूसराय : बुधवार को जी डी कॉलेज की बदहाल स्थिति का जायजा लेने हेतु एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार जी डी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कॉलेज परिसर की बदहाल स्थिति पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को खूब कोषा। बिगड़ी हुई स्थिति को देखकर उन्होंने तुरंत मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश कुमार सिंह से बात की।

कुलपति महोदय ने कहा कि कॉलेज की बदहाल स्थिति के बारे में मुझे किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी ,साथ ही उन्होंने जी डी कॉलेज प्राचार्य को एक पत्र लिखने का आदेश देते हुए कहा कि हम कोरोना के संक्रमण में जिला पदाधिकारि के आदेश का सम्मान करते हुए यह कहते हैं कि जन सुविधा की आड़ में गणेश दत्त महाविद्यालय को गणेश दत्त सब्जी मंडी में तब्दील होने नहीं देंगे। जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष को अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए यह कहा कि अब जिला प्रशासन निष्क्रियता और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर रही है। हमारे लगातार आंदोलन के बावजूद जिला प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। 3 महीने में एक भी दिन ना तो कॉलेज की सफाई हुई और ना ही सैनिटाइजेशन। मधुबनी पेंटिंग व रनिंग ट्रेक की बर्बादी जानबूझकर हुआ।

तीन महीने से नहीं हुई है सफाई जी डी कॉलेज प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 3 महीने से लगे सब्जी मंडी में कम से कम सफाई जरूर होनी चाहिए थी ।जिस पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे पाई साथ ही उन्होंने कहा कि अब जब सब्जी बेचने वाले खुद ही यहां से जाने को आतुर हैं तो उन्हें शहर के अंदर कोरोना के भीषण फैलाव को देखते हुए उलाव हवाई अड्डा भेज देना चाहिए। एबीवीपी कार्यकर्ता नितिन कुमार और विक्रांत कुमार ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष से स्नातक प्रोत्साहन योजना की रुकी हुई राशि पर गहन चर्चा किया। विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने जोर देकर यह कहा कि जैसे भी हो जिन सभी छात्राओं का डाटा छात्र संघ द्वारा लिया गया है किसी भी सूरत में पैसा उनके अकाउंट में जाएगा ही। इसके लिए प्रतिदिन विश्वविद्यालय के कर्मी अपने घर पर काम में लगे हुए हैं। साथ ही सितंबर में परीक्षा संभावित है इसलिए छात्र संघ यह कोशिश कर रही हैं कि परीक्षा के समय प्रत्येक छात्र छात्रा को 1-1 मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाए। मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य राज ,अजीत कुमार, अंशु कुमार ,आजाद कुमार, अभिषेक कुमार, एबीवीपी के कार्यालय मंत्री विवेक कुमार, पिंटू कुमार, वीरू कुमार,राजू, ऋषि आदि मौजूद थे।