महुआ शराब के साथ तीन महिला व पुरुष गिरफ्तार, नये थानाध्यक्ष आते ही शराब माफिया को पहनाना शुरू किए नकेल

मंझौल / बेगूसराय : मंझौल सहायक थाना के नये थाना अध्यक्ष अजित कुमार के आते ही शराब खोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। इस कड़ी में बुधवार की अहले सुबह मंझौल ओपी क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी में तीन महिला व एक पुरुष को अवैध महुआ शराब बनाने के आरोप, निर्माण सामग्री तथा 10 लीटर महुआ शराब और 5 लीटर ताड़ी के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। विदित हो कि ओपी क्षेत्र में लॉ इन ऑर्डर ढीली होने के कारण लगातार कई महीनों से अवैध कारोबार फल फूल रहा था।

नए थाना अध्यक्ष ने आते ही इन सभी पर नकेल कसने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि यह एक छोटी सी कार्रवाई है . इसी कार्रवाई से धीरे-धीरे सभी अवैध कारोबारियों पर नकेल कसा जाएगा. हमारी प्राथमिकता है कि ओपी क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी तथा अपराध नियंत्रण करना है. उन्होंने चारों गिरफ्तार कारोबारियों की जानकारी देते हुए बताया कि वे कारोबारी मंझौल पंचायत 3 स्थित चट्टी रोड से दो महिला तथा एक पुरुष एवं मंझौल पंचायत 4 स्थित विषहर स्थान से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की कार्रवाई में स्थानीय पंचायत 3 निवासी राधा देवी , बेबी देवी तथा गणेश चौधरी एवं मंझौल पंचायत 4 निवासी रिंकू देवी को अवैध महुआ शराब के साथ साथ शराब बनाने वाली सामग्री 4 इंडियन कंपनी का सिलेंडर, चार गैस चूल्हा, 9 प्लास्टिक जार, दो अलमुनियम का तसला, 3 टिन का कंटर आदि को जब्त किया है। वहीं सैकड़ों लीटर महुआ बनाने में प्रयोग होने बाले विभिन्न प्रकार के तरल पदार्थों को नष्ट कर दिया ।उक्त अभियान में महिला बल पुरुष बल सहित मंझौल ओपी के एएसआई भी शामिल थे ।