114 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

साहेबपुर कमाल : जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर साहेबपुर कमाल पुलिस ने अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी किया । शनिवार को छापेमारी के दौरान 114 बोतल विदेशी शराब जप्त की गयी ।छापेमारी के दौरान ही धराये तीन तस्कर को गिरफ्तार कर मद्य निषेद कानून के तहत जेल भेज दिया गया। जेल जाने वाले कारोबारी की पहचान फुलमलिक ग्राम निवासी स्व उमाकांत ठाकुर के पुत्र चंदन कुमार,खरहट ग्राम निवासी रणजीत यादव के पुत्र आलोक कुमार एवं राहुल कुमार के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि उन्हें मुखबिरों से जानकारी मिली कि कई ठिकानों पर धड़ल्ले से अवैध विदेशी शराब का धंधा फल-फूल रहा है।सूचना मिलते ही वे विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के साथ विचार विमर्श कर छापेमारी टीम गठित की। साथ ही अवैध शराब विक्रेता के फुलमलिक एवं खरहट गांव स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।जिसमें फुलमलिक निवासी चंदन कुमार के घर से एक कार्टून में छुपाकर रखा राॅयल स्टेग ब्रांड के 180 एमएल का 48 बोतल, 375 एमएल का 6 बोतल तथा 750 एमएल का 6 बोतल जप्त किया गया।इसी तरह खरहट गांव में राहुल एवं आलोक के घर पर की गई छापेमारी में एक कार्टून में छुपाकर रखा गया राॅयल स्टेग ब्रांड के 180 एमएल का 48 बोतल तथा इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल का 6 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ।